Bihar Crime: 'जान से मार देंगे...' 16 साल की मासूम को गांव की ही महिला ने किया किडनैप, पिता ने लगाया बेचने का आरोप
बिहार के पूर्णिया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अनूपनगर बेलोरी से 31 दिसंबर के शाम से ही एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की गायब है। गायब लकड़ी के परिजनों ने गांव के ही एक महिला पर लड़की को गुम करने का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को आवेदन देखकर गायब लकड़ी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है।
संवाद सूत्र, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। बिहार के पूर्णिया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अनूपनगर बेलोरी से 31 दिसंबर के शाम से ही एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की गायब है। गायब लकड़ी के परिजनों ने गांव के ही एक महिला पर लड़की को गुम करने का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को आवेदन देखकर गायब लकड़ी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है।
इस संबंध में गायब किशोरी के पिता नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर को शाम के 5 बजे गांव के ही रेशमी देवी मेरे घर पर आई थी। कुछ देर रुकी मैं घर से चौक पर किराना का सामान लाने के लिए चौक पर गया था। जब मैं वापस घर आया तो मेरी पत्नी बोली कि रूबी घर पर नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि हम लोग रेशमी देवी से पूछने उसके घर पर गए, तो रेशमी देवी बोली मैंने आपकी लड़की को नहीं देखा है। हम लोगों ने जब रेहमी देवी पर दबाव बनाया तो 4 दिसंबर को मेरे मोबाइल पर फोन आया। फोन पर उसने बोला कि आपकी बेटी गुंडा चौक पर है, तो मैं पूछा कि किसके घर पर है तो पता नहीं बताया।
घर लौटकर आ गए तो रेशमी देवी ने मेरी पत्नी रानी देवी से कहा कि रूबी मेरे दोस्त परमानंद पोद्दार के घर पर है। मेरे साथ चलिए मैं आपकी बेटी को वापस कर दूंगी। मेरी पत्नी रेशमी देवी के साथ गुंडा चौक गई। मेरी पत्नी ने मेरी बेटी को वहां पर देखा भी, इसी क्रम में मेरी बेटी को वहां से भगा दिया गया।
रेशमी देवी एवं परमानंद पोद्दार ने कहा कि आप घर जाइए, आपकी बेटी को आपके घर पर पहुंचा देंगे। 5 दिसंबर को जब मेरी पुत्री घर नहीं आई, तब हम अपने गांव के मुख्य लोगों के साथ परमानंद पोद्दार के घर पर पहुंचे।
डायल 112 को दी सूचना
उससे पूछा कि मेरी बेटी कहां है वह बोला कि यहां नहीं है, तो हम लोग अपने परिजन के साथ उसके घर में प्रवेश किया। वहां से मेरी बेटी का पहनने वाला वस्त्र बरामद हुआ। इसके बाद मैंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने रेशमी देवी को 24 घंटे में लड़की को हाजिर करने को कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।