Bihar Politics: पप्पू यादव ने कर दिया ऐसा एलान, जिसे आज तक किसी नेता ने नहीं किया; बोले - हमारा विजन तैयार
Bihar News बिहार में चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने घोषणाएं शुरू कर दी है। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व बाहुबलि सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को एक ऐसा एलान कर दिया जिसे सुनकर पूर्णिया की जनता खुश हो गई। उन्होंने यह एलान बीपीएल परिवारों के लिए कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्णिया के लोगों से आशीर्वाद की जरूरत है।
जागरण संवाददाता,पूर्णिया। Bihar Political News Hindi: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के के नगर में गुरुवार को पहुंचे जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक ऐसा एलान कर दिया कि जिसे सुन वहां की जनता बेहद खुश हो गई। पप्पू यादव ने बीपीएल परिवारों के लिए बड़ा एलान कर दिया।
पप्पू यादव ने बीपीएल परिवारों को फ्री बिजली देने का एलान कर दिया
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि उन्हें पूर्णिया की जनता का आशीर्वाद मिला तो बीपीएल परिवारों का बिजली फ्री करवाऊंगा। बीपीएल परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और इससे उन्हें सहूलियत होगी। पप्पू यादव ने ये घोषणा आज प्रणाम पूर्णिया यात्रा के 16 वें दिन के नगर प्रखंड में की।
पूर्णिया के लिए विजन तैयार: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आज प्रणाम पूर्णिया की यात्रा के नगर बनभाग स्थित नुरू चौक बनभाग पूर्णिया से की। यहां उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता ने हमें हमेशा अपने बेटे से बढ़ कर आशीर्वाद और स्नेह दिया है।आज नयी पीढ़ी भी हमें खूब प्यार और आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया कोसी-सीमांचल का दिल है, लेकिन यह इलाका देश में सबसे पिछड़ा है। पलायन और बाढ़ यहां की प्रमुख समस्याओं में हैं, जिसका निदान प्रमुखता से हो, यह हम कर के दम लेंगे। पप्पू यादव ने का कि पूर्णिया की उन्नति को लेकर हमने एक विजन तैयार किया है।
जिसके अंतर्गत-
हाई कोर्ट की एक बेंच पूर्णिया में हो।
पूर्णिया को उपराजधानी घोषित की जाए, पूर्णिया में एम्स का निर्माण हो, पूर्णिया से रेलगाड़ियों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए और पूर्णिया के लोगों के रोजगार के लिए बड़े उद्योग लगाए जाए। उन्होंने कहा कि कोसी सीमांचल में जनता को सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय से जोड़ना बेहद जरुरी है। इसके लिए हम शुरू से संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
पप्पू यादव ने कहा कि नेताओं ने पूर्णिया (Purnia) लोकसभा की जनता को बदहाल किया है।