Pappu Yadav: पप्पू यादव ने महज 15 दिनों में ही कांग्रेस के साथ कर दिया 'खेला', लालू को भी दे दी नई टेंशन!
बिहार की पूर्णिया सीट पर बीते कई हफ्ते से सियासी हलचल काफी तेज है। महागठबंधन की सीट शेयरिंग में पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है। हालांकि राजद उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। पप्पू यादव के इस कदम ने महागठबंधन और लालू यादव की टेंशन बढ़ा दी है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से आखिरकार पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अंतिम दिन गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उनके जुलूस में कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा-बैनर लिए हुए थे। महज 15 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव का यह बगावती तेवर इंडी गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
पूर्णिया सीट पर पहले एनडीए बनाम महागठबंधन की सियासी जंग देखने को मिल रही थी। वहीं, अब यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। ऐसे में अब लालू यादव की टेंशन बढ़ गई है। लालू यादव ने पूर्णिया से बीमा भारती को मैदान में उतारा है।
बता दें कि एक दिन पूर्व ही राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां पहुंचे थे और दूसरे ही दिन पप्पू यादव ने अपना दम यहां दिखा दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि उन्होंने पप्पू यादव को नामांकन करने के लिए नहीं कहा है। इससे साफ है कांग्रेस नेतृत्व पप्पू यादव के निर्दलीय उम्मीदवारी के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस का एक धड़ा पप्पू के नामांकन से खफा नजर आ रहा है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पैदल ही स्थानीय टाउनहॉल से नामांकन के लिए निकले, लेकिन रास्ते में भीड़ काफी बढ़ गई।