Pappu Yadav: आखिर पप्पू ने वही किया जो चाहते थे, लालू यादव को दे दी डबल टेंशन!
Pappu Yadav News आखिर पप्पू यादव ने अपने मन की ही की। पर्चा वापस लेने की अंतिम तारीख निकल गई। कांग्रेस की तमाम कोशिश बेकार साबित हुई। वहीं अब पूर्णिया लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। साफ है कि लालू की टेंशन डबल हो गई है। पूर्णिया में अब मुकाबला त्रिकोणीय है। एनडीए बनाम राजद बनाम पप्पू यादव।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। इंडी गठबंधन की अंतिम आस भी टूट गई। आखिरकार इंडी के बागी सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी नामजदगी का पर्चा वापस नहीं लिया। सोमवार को यहां नाम वापसी का अंतिम दिन था और कांग्रेस के बागी पप्पू यादव को मनाने की हर कोशिश नाकाम रही।
पप्पू यादव अन्य दिनों की तरह अपने क्षेत्र भ्रमण के अभियान में जुटे रहे। फिलहाल राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के मैदान में डटे रहने के कारण अब राजद प्रत्याशी बीमा भारती की चुनौती यहां बढ़नी तय मानी जा रही है।
एक पखवाड़े से सूर्खियों में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र
पूर्व सांसद सह हाल में ही अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बागी तेवर के कारण यह संसदीय क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर सूर्खियों में है। पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से यह माना जा रहा था कि वे पूर्णिया से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे।राजद के पास चली गई सीट
इसी बीच ऐन मौके पर गठबंधन में इस सीट पर राजद ने अपनी दावेदारी ठोक दी और सीट उनके हिस्से में चली गई। इधर, महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे पप्पू यादव ने इस स्थिति में निर्दलीय ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया और नामांकन के अंतिम दिन नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया।
पप्पू यादव नहीं माने
इस बीच पप्पू यादव लगातार अपनी स्थिति भी स्पष्ट करते रहे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के प्रति आस्था जताते हुए मैदान से न हटने की प्रतिबद्धता भी जताते रहे। सियासी हलकों में यह भी चर्चा होती रही कि अंतिम दिन तक कोई न कोई हल निकल जाएगा। इसके लिए नाम वापसी की तिथि को अंतिम तिथि माना जा रहा था।अंतत: नाम वापसी की तिथि सोमवार को पप्पू यादव अपने निर्णय पर अडिग रहे और अब यहां इंडी की मुश्किलें बरकरार रह गई। ऐसे में अब यहां का मुकाबला दिलचस्प होना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 'लालू और नीतीश के इर्द-गिर्द...', चुनाव से पहले Prashant Kishor का बड़ा बयान; इलेक्शन लड़ने पर दिया जवाबये भी पढ़ें- क्या लालू यादव कर रहे BJP की मदद? पप्पू के बयान से मचा सियासी बवाल; मुकेश सहनी को भी दिया 'हिंट'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।