Pappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर
Bihar Politics पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव जीतते ही पप्पू यादव पूरी तरह से एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वह लगातार निरीक्षण में लग गए हैं। अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। कभी अस्पताल तो कभी स्कूल में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पप्पू यादव ने रात 1 बजे अस्पताल पहुंचकर मरीजों को चौंका दिया। अब पूरे पूर्णिया में उनकी तारीफ हो रही है।
जागरण संवाददाता,पूर्णिया। Bihar Political News Today: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, चुनाव जीतने के बाद एक्शन मोड में है। वह फिल्म नायक के अंदाज में एक्शन ले रहे हैं। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने देर रात राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रात एक बजे अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी, सर्जिकल, मेडिकल वार्ड का जायजा लिया। मरीजों से हाल - चाल जाना।
पप्पू यादव को रात 1 बजे देख चौंके मरीज
अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और इलाज के बारे में बातचीत की। मरीज बेड पर तो स्वजन व फर्श पर मरीज सो रहे रहे थे। इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक कक्ष, नर्स रूम समेत सर्जिकल वार्ड में पहुंचे। जीत की अगली रात अस्पताल पहुंचने पर मरीज और चिकित्सक सभी चौंक गए। उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं को लेकर मरीज और उनके स्वजन से बातचीत किया।
गंदगी देक भड़के पप्पू यादव, दे दिया तुरंत ये ऑर्डर
इस दौरान वार्ड और वाशरूम की गंदगी देख नव निर्वाचित सांसद ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। जल्द से जल्द गड़बड़ व्यवस्थाओं को सुधारने का भी निर्देश दिया। अस्पताल में पप्पू यादव करीब एक घंटा तक रहे। निरीक्षण के दौरान वे सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक कक्ष में गए। ड्यूटी में मौजूद चिकित्सकों से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत की। इसके बाद वे नर्स रूम का निरीक्षण करने पहुंचे।मरीजों ने कहा- भरोसा नहीं हो रहा कि पप्पू यादव ऐसे पहुंचेंगे
पप्पू यादव जब पुरुष सर्जिकल वार्ड समेत अन्य वार्डों में पहुंचे तो वहां भी वही नजारा था। मरीज बेड पर थे और स्वजन फर्श पर सोते हुए मिले। पप्पू यादव की आवाज सुनते ही मरीजों की नींद खुल गई और सभी चौंक गए। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके स्वजन ने बताया कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि कोई जनप्रतिनिधि देर रात यहां आकर उनकी कुशलता की जानकारी ले रहा है। मरीज और उनके स्वजन की ओर से मिली शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करवाने का भरोसा दिया।
जीएमसीएच की हालत बहुत खराब: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने निरीक्षण के बाद बताया कि भले ही सदर अस्पताल को जीएमसीएच के रूप में अपग्रेड कर दिया गया है, मगर यहां के हालात बेहद खराब हैं। वार्ड से लेकर बाथरूम तक गए। वार्ड में गंदगी पाई गई। बाथरूम बदतर हाल में मिला। पर्याप्त साफ - सफाई की जरूरत है।कई प्रकार की दवाओं की कमी है। दवा उपलब्ध न होने की वजह से लोगों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है। व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा। इस बाबत उन्होंने जीएमसीएच के चिकित्सा पदाधिकारियों से बात की और बेहतर व्यवस्था बहाल करने और गुणवत्तापूर्ण उपचार के साथ और दवाइयां उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेंRamkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।