Pappu Yadav: 'मैं मुसलमान भाइयों के पैर पकड़ता हूं...', रुपौली पर पप्पू यादव ने खेल दिया दांव, क्या होगा खेला?
Bihar Political News Today रुपौली विधानसभा उपचुनाव से पहले महासंग्राम छिड़ गया है। इस सियासी संग्राम में सबसे अधिक एक्टिव कोई नेता हैं तो वह हैं पप्पू यादव। पप्पू यादव ने बीते शनिवार को एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी भूचाल आ गया। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रुपौली के मुसलमानों और अन्य समुदायों से भावुक अपील की है। पप्पू यादव के बयान से सियासी भूचाल मच गया है।
डिजिटल डेस्क, पूर्णिया। Bihar Political News Today: रुपौली विधानसभा उपचुनाव से पहले महासंग्राम छिड़ गया है। इस सियासी संग्राम में सबसे अधिक एक्टिव कोई नेता हैं, तो वह हैं - पप्पू यादव।
पप्पू यादव ने बीते शनिवार को एक ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी भूचाल आ गया। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रुपौली के मुसलमानों और अन्य समुदायों से भावुक अपील की है।
पप्पू यादव ने मुसलमानों से की भावुक अपील
पप्पू यादव ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मैं रुपौली के मुसलमान भाइयों से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं, पैर पकड़ता हूं, रुपौली को चारागाह बनने से रोकिए।पूर्णिया के लिए एक ही काफी है। खासकर पिछड़ी जातियों से भी आग्रह करता हूं रुपौली में एक पर ही भरोसा रखिए।
रुपौली के लोग स्वतंत्र विचार मत खोइएगा: पप्पू यादव
मैं रुपौली के सभी लोगों से कहता हूं गलत लोगों को मत चुनिएगा। आप 9 महीने के लिए चुनो या 6 महीने के लिए चुनो, लेकिन अपने स्वतंत्र विचार को मत खोइएगा। आप भावनाओं में मत बहिएगा। रुपौली में 40 साल से विकास नहीं हुआ है।मैं शरीर बेचकर रुपौली का विकास करूंगा: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि शरीर बेचकर मैं रुपौली का विकास करूंगा। पुल मैं बनाऊंगा, रेल क्रॉस करेगी,एनएच मैं बनाऊंगा। आपको भरोसा है पप्पू यादव पर।जो लोग हमारे पीठ में खंजर भोंक रहे हैं, जिंदगी मेरी जब तक रहेगी, तब तक वैसे लोग मेरे दरवाजे पर नहीं आ पाएंगे।पप्पू यादव ने कहा कि जिन लोगों ने विश्वासघात किया है, मेरे लिए कोई दिक्कत नहीं है, जनता काफी है। जो लोग ईमान के साथ खिलवाड़ करता है, पैसा उसका धर्म बन जाता है।
पूर्णिया में जब कोई सांसद के लिए लड़ता है, तो सब एक हो जाता है। बनमनखी से कोई लड़ता है, तो वहां एक हो जाता है।रुपौली से कोई लड़ता है, तो एक हो जाता है। लेकिन यह चरित्र यादव, मुसलमान, पिछड़ा के भविष्य के लिए सही नहीं है।ये भी पढ़ेंAnant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी में बिहार के दो नेताओं को मिला निमंत्रण, 12 जुलाई को होने वाला है विवाह
Mukesh Sahani: इधर लालू मीटिंग में थे व्यस्त उधर मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान, कहा- हमारी लड़ाई अभी भी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।