Pappu Yadav: अपने पुराने रूप में दिखे पप्पू यादव; वोटिंग के तुरंत बाद किया ये काम; लोगों ने की जमकर तारीफ
Bihar Politics पूर्णिया में वोटिंग के बाद पप्पू यादव एक बार फिर से पुराने अंदाज में दिख रहे हैं। वह फिर से आम लोगों के बीच पहुंच गए हैं। दरअसल पप्पू यादव पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के खुश्की बाग स्थित लकड़ी पट्टी वार्ड संख्या 38 निवासी मोहन शाह के परिजनों से मिले जिनकी मृत्यु कल दोपहर 200 बजे हृदय गति रुकने से हो गई थी।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Political News Today: लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) पूर्णिया में मतदान के बाद एक बार फिर से आम लोगों के बीच जाकर उनका दुख सुख सुनते नजर आए। कहें तो वह पुराने रूप में दिख रहे हैं।
मृतकों के परिजन से मिले पप्पू यादव
मतदान खत्म होने के बाद पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के खुश्की बाग स्थित लकड़ी पट्टी वार्ड संख्या 38 निवासी मोहन शाह के परिजनों से मिले जिनकी मृत्यु कल दोपहर 2:00 बजे हृदय गति रुकने से हो गई थी।
सूचना मिलने के उपरांत पप्पू यादव और अविलंब उनके घर गए और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मृतक मनोज शाह खुश्की बाग चौक पर ठेला लगाकर नाश्ता की दुकान चलाते थे और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि मनोज शाह का निधन मेरे लिए गहरी क्षति है। उनके जाने के बाद उनका परिवार अनाथ हो गया है लेकिन हम उनके परिजनों के साथ हैं और भविष्य में उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा देते हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता का दुख दर्द मेरा दुख दर्द है। चुनाव हो या आम दिन हम हर पल अपने लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्णिया की तस्वीर बदलने वाली है। उक्त अवसर पर पप्पू यादव के साथ राजेश यादव, प्रकाश चौधरी, समीउल्लाह, दिवाकर चौधरी, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंPurnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा
Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।