Pappu Yadav: ' बोरिया-बिस्तर बांधकर तैयार रहो ...', पप्पू यादव ने अधिकारियों को धमकाया; दे डाली चेतावनी
Bihar Politics बिहार में पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव गुरुवार को एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए। पप्पू यादव इस बार अधिकारियों को धमकाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पप्पू यादव ने अधिकारियों को रोड में नहीं आने की चेतावनी दे डाली। पप्पू यादव ने अधिकारियों से कहा कि मुझे लालू नीतीश और मोदी मत समझना।
डिजिटल डेस्क, पूर्णिया। Bihar Politics News: बिहार की पूर्णिया सीट पर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासत तेज होती जा रही है। इसी क्रम में कल पप्पू यादव (Pappu Yadav) के कार्यालय पर तब हंगामा मच गया, जब कुछ जांच अधिकारी अचानक छापामारी के लिए पहुंच गए। जांच अधिकारी फोर्स के साथ आए थे।
फिर क्या था, जांच अधिकारी को देखते ही पप्पू यादव के कार्यकर्ता भड़क उठे और बहस करने लगे। इतने में पप्पू यादव भी पहुंच गए और जांच अधिकारी को धमकाने लगे। पप्पू यादव ने दुश्मनी तक की चेतावनी दे डाली।
पप्पू यादव पहुंचते ही आगबबूला हो गए और अधिकारियों से कहने लगे- हम लालू, नीतीश या मोदी नहीं हैं। ऑर्डर लाइए, ऑर्डर लाइए, ऐ ये बिल्कुल नहीं। मैं कह रहा हूं ऑर्डर लाइए। आप यहां कैसे आए, बताइएगा न। इसपर अधिकारी बोले कि आप बोलिए हम चले जाएंगे। फिर पप्पू यादव बोले कि आप यहां कैसे आए।
बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार रहो: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने अधिकारी से कहा कि आप दोबारा इस रोड पर आने की फिर से हिम्मत नहीं कीजिएगा और बोरिया-बिस्तर लेकर तैयार रहिएगा। गाड़ी घर में लगी हुई है और उसमें झंडा लगेगा। गाड़ी रोड पर तो चल नहीं रही है। हम मोदी, नीतीश- लालू नहीं हैं, समझ जाइए।
दुश्मनी 26 अप्रैल के बाद दिखेगी
पप्पू यादव ने कहा कि दुश्मनी 26 अप्रैल के बाद दिखेगी। अभी यहां से चले जाइए। हालांकि, अधिकारी इसके बाद शांत दिखे और उन्हें कुछ जवाब देते नहीं सूझ रहा था।पप्पू यादव ने विरोधियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
वहीं इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि सारे विरोधी उन्हें प्रताड़ित करने के लिए साजिश रच रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन कर रहा हूं। इन वाहनों की अनुमति के लिए आवेदन भेजे जा चुके हैं। बस इसके ट्रायल के लिए सड़क पर लगा था और उसमें किसी तरह का डीजे भी नहीं बज रहा था।
यह भी पढ़ेंManish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेजTejashwi Yadav: पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर आया तेजस्वी यादव का बयान; दे दिया क्लियर कट जवाब; काराकाट में सियासत तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।