Bima Bharti: बीमा भारती के घर पर पुलिस का छापा, कारोबारी के मर्डर केस से है RJD नेत्री के बेटे का कनेक्शन
Bima Bharti बिहार की राजधानी पटना में राजद नेत्री बीमा भारती के घर पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। दरअसल पूर्णिया जिले में हुई कारोबारी की हत्या मामले में हुई गिरफ्तारियों के बाद बीमा भारती के बेटे का नाम सामने आया था। इसी प्रकरण की जांच के क्रम में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले में गत दो जून को भवानीपुर के व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में मुख्य शूटर के साथ एक जमीन ब्रोकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को एक शूटर व एक लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।इधर, व्यवसायी की हत्या की सुपारी देने के आरोपित राजद नेत्री सह पूर्व मंत्री व लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी रहे बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार की तलाश में छापेमारी जारी है।
बीमा भारती के घर पर मारा छापा
पुलिस की विशेष टीम ने राजा कुमार की गिरफ्तारी के लिए बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।प्रभारी पुलिस अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि बीकोठी थाना क्षेत्र के ब्रजेश कुमार यादव व भवानीपुर नगर पंचायत निवासी विकास कुमार यादव की गिरफ्तार सोमवार को ही हुई थी।
इधर, मंगलवार को बलिया थाना पुलिस के सहयोग से कदमबासी निवासी विशाल कुमार उर्फ विशाल खलनायक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे ब्रजेश कुमार राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के भागने के क्रम में पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इधर, सोमवार को ही हिरासत में लिए गए जमीन कारोबार में बीमा के पति अवधेश मंडल के पार्टनर सह जमीन ब्रोकर संजय भगत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bihar Crime: व्यवसायी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, बीमा भारती के बेटे ने दी थी मर्डर की सुपारी; शूटर गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दस लाख में हुई थी डील, राजा ने दी थी सुपारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की तफ्तीश में व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के लिए पहले पांच लाख की सुपारी देने की बात सामने आई है। प्रभारी एसपी ने बताया कि इसमें पांच नहीं दस लाख रुपये में डील हुई थी। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये शूटरों को दिए गए थे और 5 लाख रुपये अभी दिया जाना बाकी था। सोमवार को गिरफ्तार विकास यादव और ब्रजेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि हत्या की सुपारी उन लोगों को राजद नेत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने ही दी थी।यह भी पढ़ेंRupauli By Election 2024: लालू से मिलीं बीमा को अब रुपौली का टिकट चाहिए, लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा भी फोड़ाBihar Crime: व्यवसायी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, बीमा भारती के बेटे ने दी थी मर्डर की सुपारी; शूटर गिरफ्तार