Move to Jagran APP

Bihar News: पार्टी का झंडा लगाकर शराब तस्करी कर रहा था माफिया, चार पहिया वाहन, बाइक समेत दर्जनों बोतल शराब जब्त

बिहार के पूर्णिया में लग्जरी कार में राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाकर शराब की तस्करी की जार रही थी। भवानीपुर पुलिस ने शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुके राजीव साह के आवासीय परिसर में लगी लग्जरी कार से 42 बोतल इम्पीरियल ब्लू अग्रेंजी शराब बरामद की है। यह वाहन आशुतोष सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। इसका इस्तेमाल शराब तस्करी में किया जा रहा था।

By Prakash Vatsa Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 16 Mar 2024 11:44 PM (IST)
Hero Image
पार्टी का झंडा लगाकर शराब तस्करी कर रहा था माफिया। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सूत्र, भवानीपुर, पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में लग्जरी वाहन में पार्टी विशेष का झंडा लगाकर शराब की तस्करी की जार रही थी। जिले की भवानीपुर पुलिस ने शराब तस्करी में पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके राजीव साह के आवासीय परिसर में लगी लग्जरी कार से 42 बोतल इम्पीरियल ब्लू अग्रेंजी शराब बरामद किया है। यह वाहन आशुतोष कुमार सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। इसका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा था।

पुलिस ने शराब माफिया के धत्ता टोला स्थित आवासीय परिसर से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। छापेमारी की भनक से शराब माफिया फरार होने में सफल रहा। पुलिस जिला परिवहन कार्यालय से आशुतोष कुमार सिंह के बारे में भी विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

भवानीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली कि शराब माफिया राजीव साह शराब की बड़ी खेप लेकर अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही राजीव साह के धत्ताटोला स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान घर से सभी सदस्य फरार मिले। छापेमारी के दौरान भवानीपुर पुलिस ने राजीव साह के आवास पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगे लग्जरी से अवैध शराब बरामद किया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब और वाहन को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

बीयर और देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने भवानीपुर में शनिवार को छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को बीयर और देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर नगर पंचायत के भवनदेवी टोला निवासी वकील चौधरी का पुत्र अनुज कुमार है।

उत्पाद विभाग के एसआई दिनेश दास एवं एएसआई राजा जन्मजेय ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के अन्य संपर्क को भी खंगाला जा रहा है।

आरोपित का राजद से नहीं है कोई नाता: प्रखंड अध्यक्ष

जिस पार्टी के अध्यक्ष की कार से शराब बरामद हुई है, उसके प्रखंड अध्यक्ष ने सफाई दी है। पार्टी के नेता ने कहा कि शराब माफिया राजीव साह का हमारी पार्टी से कोई नाता नहीं है। वह पार्टी का प्राथमिक सदस्य तक नहीं है। वह कैसे पार्टी के झंडे का उपयोग कर रहा था, इसका किसी को पता नहीं है।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0: पेपर लीक के पीछे कौन-सी ताकत? Tejashwi Yadav के इन तीखों सवालों क्या जवाब देंगे नीतीश कुमार

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आखिर पूरी ही कर दी अपने 'दोस्त' की मुराद, बेटे को दे दिए 3-3 मलाईदार विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।