Bihar: घूसखोर इंजीनियर की काली कमाई का पर्दाफाश... 8 साल में आय से कई गुना संपत्ति जुटाई; ऐसे खुला राज
पूर्णिया के केनगर प्रखंड के गोआसी के रहने वाले एवं बांका में विद्युत विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभिंयता ने अपनी आठ वर्षों को सेवा में कई शहरों में करोड़ों के नौ भूखंड खरीदे।इसके अलावा एक दशक की सेवा में तीन शहरों में इनके द्वारा आलीशान भवन भी खरीदा गया और बनाया गया। इस बात का खुलासा विशेष निगरानी इकाई की जांच में हुआ है।
By Rajeev KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 21 Sep 2023 05:15 PM (IST)
राजीव कुमार, पूर्णिया: पूर्णिया के केनगर प्रखंड के गोआसी के रहने वाले एवं बांका में विद्युत विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभिंयता ने अपनी आठ वर्षों को सेवा में कई शहरों में करोड़ों के नौ भूखंड खरीदे।
इसके अलावा एक दशक की सेवा में तीन शहरों में इनके द्वारा आलीशान भवन भी खरीदा गया और बनाया गया। इस बात का खुलासा विशेष निगरानी इकाई की जांच में हुआ है।
कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों पर मिली नकदी
जांच में कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों से 40 लाख नकदी, 30 लाख रुपये मूल्य का बना हुआ गोदाम, 15 लाख रुपये मूल्य की क्रेटा गाड़ी बरामद हुई है।इसके अलावा दो बैंक लाकर से 10 लाख नकदी, संजीव गुप्ता एवं उनकी पत्नी के नाम बैंकों में जमा 30 लाख का एफडी एवं नाबालिग बेटी के नाम से बैंक में तीन लाख की एफडी के कागजात जब्त किए गए हैं।विशेष निगरानी की टीम ने बांका के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ एक करोड़ तीन लाख से अधिक का मामला दर्ज किया था।जांच में इससे अधिक सात करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की गयी है।
कार्यपालक अभियंता का गोआसी स्थित घर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।