Purnia News: खाद तस्करी मामले में कहीं जेल को कहीं थाने से ही मिली बेल, SP ने दिए जांच के आदेश
बिहार के पूर्णिया से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अवैध खाद की तस्करी मामले में दो थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई की है। जलालगढ़ थाना पुलिस ने खाद तस्करी के आरोपितों को थाने से ही जमानत दे दी है। वहीं अररिया के रानीगंज थाना पुलिस ने पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया। अब SP ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
राजीव कुमार, पूर्णिया। बंगाल से खाद की तस्करी मामले में पुलिस का एक अजीबो गरीब खेल सामने आया है। पूर्णिया एसपी की विशेष टीम की सूचना पर पूर्णिया के जलालगढ़ थाना एवं अररिया के रानीगंज थाना में बंगाल की डीएपी खाद लदे दो ट्रक जब्त किए गए। इस मामले में एक थाने की पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया, वहीं दूसरे थाने की पुलिस ने आरोपितों को जमानत दे दी।
इन दोनों मामलों में स्थानीय कृषि समन्यवकों की लिखित शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अररिया के रानीगंज थाना पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए ट्रक चालक एवं खलासी को जेल भेज दिया। वहीं पूर्णिया के जलालगढ़ थाना की पुलिस ने ट्रक चालक एवं खलासी के साथ खाद की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को भी थाने से ही बेल दे दी।
क्या है पूरा मामला
- मामला बीते 6 नवंबर का है, जिसमें पूर्णिया एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बंगाल से खाद तस्करी के मामले में 2 ट्रक जब्त किए थे।
- इस मामले में जलालगढ़ के कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक निरंजन कुमार झा की लिखित शिकायत पर जलालगढ़ थाना कांड संख्या 175/2024 दर्ज किया गया।
- दर्ज मामले में जब्त ट्रक मालिक मोनू भारद्धाज, पिता नीरज झा, साकिन तीनगछिया, कटिहार, ट्रक चालक नीरज यादव, पिता रामदेव यादव, साकिन, रानीपतरा तथा खलासी मोनू कुमार ठाकुर, पिता दिनेश ठाकुर, साकिन, रानीपतरा, पूर्णिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
- जलालगढ़ पुलिस ने पकड़ में आए इन तीनों आरोपितों को जलालगढ़ थाने से ही धारा 41 के तहत बेल दे दी।
- दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जब्त ट्रक के चालक ने इस बात को स्वीकार किया है कि कटिहार का रहने वाला मोनू भारद्वाज ही बंगाल से खाद की तस्करी का काम करता है।
थाने से बेल देने के मामले में पूर्णिया एसपी ने दिए जांच के आदेश
जलालगढ़ थाना द्वारा खाद की तस्करी मामले में पकड़ में आए आरोपितों को थाने से ही बेल दिए जाने के मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय. के शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच का जिम्मा पूर्णिया के सदर डीएसपी को सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।
एसपी ने यह भी बताया कि जलालगढ़ थाना में बंगाल से खाद की खेप लेकर आने वाले ट्रक चालक एवं खलासी के अलावा खाद की तस्करी करने वाले तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था। मगर जब्ती सूची में उसके पास से बरामद मोबाइल फोन तक का उल्लेख नहीं किया गया है।
इसके अलावा इस मामले के सभी आरोपितों को थाने से ही धारा 41 के तहत बेल कैसे दे दी गई। इस बात की जांच होगी। एसपी ने यह भी बताया कि पूर्णिया पुलिस की सूचना पर ही अररिया के रानीगंज में भी इसी खाद तस्कर का खाद लदा ट्रक जब्त किया गया। मगर खाद तस्करी के इस गंभीर मामले में जलालगढ़ पुलिस की भूमिका की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।