Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी पूर्णिया की जीविका दीदी, PMO ने भेजा आमंत्रण
पूर्णिया की जीविका दीदी रूमा देवी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी। दिल्ली आने के लिए उनको प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण मिला है। बता दें कि रूमा 2014 से ही जीविका से जुड़ी हुई हैं। आर्थिक लाचारी से जूझतीं रूमा देवी ने जीविका से जुड़ते ही अपने समूह को विस्तार दिया और मसालों का कुटीर उद्योग शुरू किया। उन्होंने बाद में अन्य समूहों को भी इस कार्य से जोड़ दिया।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। श्रीगनर प्रखंड स्थित झुन्नी कला की जीविका दीदी रूमा देवी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने दिल्ली जाएंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें और उनके पति देवनारायण यादव को आमंत्रण भेजा गया है। रूमा 2014 से ही जीविका से जुड़ी हुई हैं।
आर्थिक लाचारी से जूझतीं रूमा देवी ने जीविका से जुड़ते ही अपने समूह को विस्तार दिया और मसालों का कुटीर उद्योग शुरू किया। बैंक की मदद से उन्होंने बाद में अन्य समूहों को भी इस कार्य से जोड़ दिया।
जीविका से जुड़ने के बाद रूमा के जीवन में आया बदलाव
अभी उनके इस प्रयास से दो दर्जन से अधिक महिलाएं छह से सात हजार रुपये मासिक आमदनी घर बैठे प्राप्त कर रही हैं। जीविका में जुड़ने के बाद रूमा के जीवन में परिवर्तन आया। सर्वप्रथम उन्होंने बैंक से 15 हजार रुपये का ऋण लिया था। उसमें अपनी पूंजी लगाकर एक गाय खरीदी और व्यवसाय प्रारंभ किया।जैविक खेती की ट्रेनिंग देती हैं रूमा
झुन्निकला पंचायत में वे जैविक खेती संबंधी दो ग्रुप का काम देखती हैं। जैविक खेती के बारे में सबको प्रशिक्षित करती हैं। जैविक सब्जी का उत्पादन करती है। जैविक खाद बनाती है। डीएपी व जीवामृत खाद बनाकर वह सब्जियों में डालती हैं। वह हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर के अलावा अचार भी बनाती हैं।
रूमा बताती हैं कि उनके आर्थिक विकास में जीविका का काफी योगदान रहा। समूह की बैठक में नियमित जाने से जानकारी प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़ें- 'PM Modi ने दिल्ली बुलाया है', आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी और किसान दंपती को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण
ये भी पढे़ं- 78th Independence Day: स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर फ्रीडम फाइटर्स के 10 ऐसे नारे, जिन्होंने भारत की आजादी की रखी नींव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।