जल्द शुरू होगी भारत-नेपाल के बीच रेल सेवा, फिलहाल कस्टम यार्ड तक चलेंगी ट्रेनें
Indian Railways- भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है। ट्रेनों के परिचालन पर नजर डालें तो अभी कस्टम यार्ड तक ही ट्रेनों का आवागमन होगा।
By Prakash VatsaEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Wed, 23 Nov 2022 10:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्णिया: Indian Railways- चिर प्रतीक्षित इंडो-नेपाल रेल सेवा जल्द ही आरंभ हो जाएगी। फिलहाल नेपाल कस्टम यार्ड तक रेल का परिचालन होगा। नेपाल कस्टम यार्ड तक हर कार्य पूर्ण हो चुका है और संभावना है कि इस माह के अंत तक ट्रेनों का परिचालन भी आरंभ हो जाएगा। विराटनगर तक पैंसेंजर ट्रेन के परिचालन में जमीन अधिग्रहण के पेंच को भी दूर करने की कवायद तेज हो गई है और अगले वर्ष के मार्च तक विराटनगर तक ट्रेनों के परिचालन शुरु हो जाने की पूरी संभावना है।
यह जानकारी एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विराटनगर तक रेल परिचालन में जमीन अधिग्रहण के पेंच को सुलझाने के लिए वे जोगबनी भी जा रहे हैं और उनके नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक भी होने वाली है। जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। कटिहार-जोगबनी रेल खंड के निरीक्षण के क्रम में पूर्णिया जंक्शन पहुंचे महाप्रबंधक ने कहा कि जोगबनी में वाशिंग पिट, लंबी दूरी के कुछ ट्रेनाें का पूर्णिया अथवा जोगबनी तक परिचालन सहित पूर्णिया शहर के खुश्कीबाग आरओबी के सिक्स लेन में परिवर्तन का प्रस्ताव भी है और इस पर बोर्ड के स्तर के अनुकूल पहल भी हो रही है।
- - पूर्णिया शहर के खुश्कीबाग आरओबी को सिक्स लेन बनाने का प्रस्ताव, जोगबनी में बनेगा वाशिंग पिट
अग्निवीर बहाली के लिए स्पेशल ट्रेन
बिहार में नवगछिया-कटिहार में सेना की हो रही अग्निवीर बहाली में अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी से कटिहार के लिए अप और डाउन में स्पेशल ट्रेन का परिचालन का निर्णय पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा लिया गया है । नवगछिया स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन सं 05797 बरौनी से कटिहार तक जाएगी जो कि बरौनी से सुबह 6:30 बजे खुलेंगी और नवगछिया स्टेशन 8:50 में आएगी फिर यह ट्रेन कटिहार के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का परिचालन एक दिसंबर तक किया जाएगा।
वही ट्रेन सं 05798 का कटिहार से बरौनी तक परिचालन होगा, जो कटिहार से शाम 6:30 बजे खुलेंगी। नवगछिया स्टेशन 7:29 में पहुंचेगी इसके बाद बरौनी के लिए रवाना होगी, इस ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा। भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय पर रेल पदाधिकारियों सहित रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।