Purnea News: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 4 करोड़ की लूट, सोने के जेवर और हीरे लेकर अपराधी फरार; जांच तेज
पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। ऐसे में घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है। पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लाइन बाजार में है यह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है।
फस्ट फ्लोर पर पहले ग्राहक बन पहुंचे तीन बदमाश
घटना को लेकर क्या बोले डीआइजी
घटना में सात बदमाशों की संलिप्तता रही है। अब तक के आकलन के अनुसार लगभग दो करोड़ के हीरे व सोने के जेवरात की लूट की बात सामने आयी है। इसमें कमी या कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हैं और उसी आधार पर पुलिस की कार्रवाई भी शुरु है। इन बदमाशों की जानकारी देने वाले व्यक्ति का न केवल नाम गोपनीय रखा जाएगा बल्कि तीन लाख रुपये के इनाम भी दिए जाएंगे। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। एसडीपीओ की अगुवाई में विशेष टीम सहित कई अन्य टीम भी गठित की गई है।- विकास कुमार, डीआइजी, पूर्णिया परिक्षेत्र।
तनिष्क शोरूम में लूट पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया
पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क के शो रूम को
लूट लिया जाता है, ज़िला पुलिस मौज में है
वह सिर्फ़ जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष
लोगों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाती है
अपराधियों के सामने नतमस्तक है।
आज तक भवानीपुर व्यवसायी हत्याकांड के
असली अपराधी पकड़े नहीं गए।@NitishKumar
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 26, 2024वहीं, पूर्णिया में तनिष्कर शोरूम में लूट की घटना पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क के शो रूम को लूट लिया जाता है, जिला पुलिस मौज में है। पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि वह सिर्फ जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष लोगों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाती है और अपराधियों के सामने नतमस्तक है। आज तक भवानीपुर व्यवसायी हत्याकांड के असली अपराधी पकड़े नहीं गए।
नीतीश कुमार से पप्पू यादव ने कर दी बड़ी मांग
माननीय @NitishKumar जी
आपकी पूर्णिया पुलिस नकारा और अपराधियों की
संरक्षक बन गई है।यह पूर्णिया में अमन-चैन क़ायम
करने में बिल्कुल अयोग्य है।
आप अनुमति दें तो जनसहयोग से पूर्णिया से अपराधियों का सफाया कर दूंगा।24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया कटिहार की परिधि से बाहर हो जाएंगे।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 26, 2024निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर यह भी कहा कि आपकी पूर्णिया पुलिस नकारा और अपराधियों की संरक्षक बन गई है। यह पूर्णिया में अमन-चैन कायम करने में बिल्कुल अयोग्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया और कहा कि आप अनुमति दें तो जनसहयोग से पूर्णिया से अपराधियों का सफाया कर दूंगा। 24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया और कटिहार की परिधि से बाहर हो जाएंगे।पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा लूट की घटना बाद पहुंचे तनिष्क शोरूम। जागरणपूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा। जागरणतनिष्क शोरूम के अंदर की तस्वीर। जागरणडीआईजी पहुंचे तनिष्क शोरूम। जागरणये भी पढ़ें- Banka News: ससुराल जाने से मना करने पर पत्नी को मार डाला, छप्पर से लटकाया शव; 10 साल पहले हुई थी शादी
Om Baba Murder Case: ओम बाबा हत्याकांड में पुलिस खंगालेगी केस रिकॉर्ड के पन्ने, दी नकल की अर्जी