Tanishq Showroom Robbery: तनिष्क शोरूम लूट मामले में नया खुलासा, अब तक 4 गिरफ्तार; दो माह पहले रची गई थी साजिश
Tanishq Showroom Robbery Case तनिष्क शोरूम लूट मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि बेउर जेल में दो माह पूर्व ही लूट की साजिश रची गई थी। इस मामले में अब तक चार बादमाश पुलिस और एसटीएफ के हाथ चढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने बाहर से आए बदमाशों का लूट में सहयोग किया था।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। गत 26 जुलाई को लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम में हुई तीन करोड़ 70 लाख रुपये के जेवरात की लूट का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है।
पुलिस व एसटीएफ ने उन चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने लुटेरों को स्थानीय स्तर पर ठहरने से लेकर अन्य सुविधाएं व रेकी में सहयोग किया था। बंगाल के मालदा जिले से घटना में इस्तेमाल की गई तीन बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
इस लूट की साजिश दो माह पूर्व ही पटना के बेउर जेल में रची गई थी। यह साजिश पहले बैंक व अब ज्वेलरी की लूट के अंतरराज्यीय सरगना सुबोध सिंह, पूर्णिया के कुख्यात बिट्टू सिंह व सुबोध सिंह के सहयोगी प्रिंस राज ने बेउर जेल में रची थी।
बिट्टू ने अपने गिरोह के जरिये किया था सहयोग
स्थानीय स्तर पर घटना को अंजाम देने में बिट्टू ने अपने गिरोह के जरिये बाहर से आए बदमाशों को पूर्ण सहयोग दिया था। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि लूटकांड की पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है। पुलिस व एसटीएफ की दस टीमें इसमें जुटी हुई हैं।
वारदात को अंजाम देने में संलिप्त सात बदमाशों की गिरफ्तारी व लूटे गए जेवरात की बरामदगी के मिशन में पुलिस व एसटीएफ की अलग-अलग टीमें अब बंगाल और बिहार के कई जिलों में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि सुबोध सिंह कई राज्यों में ज्वेलरी की बड़ी लूट को अंजाम दे चुका है।
नालंदा निवासी सुबोध सिंह को लूट के ही एक मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बिट्टू सिंह भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद है। तीसरा वैशाली निवासी प्रिंस राज अभी बेउर जेल में ही है। दो माह पूर्व तीनों बेउर जेल में ही थे और वहीं इस लूट की पटकथा लिखी गई थी।
यह भी पढ़ें-
Tanishq Showroom Loot: तनिष्क शोरूम लूटकांड में तीन गिरफ्तार, गिरोह के सरगना ने जेल से रची थी साजिशतनिष्क शोरूम से 3 करोड़ 70 लाख की लूट, सामने आया बंगाल कनेक्शन; नेपाल भागे कुछ आरोपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Tanishq Showroom Loot: तनिष्क शोरूम लूटकांड में तीन गिरफ्तार, गिरोह के सरगना ने जेल से रची थी साजिशतनिष्क शोरूम से 3 करोड़ 70 लाख की लूट, सामने आया बंगाल कनेक्शन; नेपाल भागे कुछ आरोपी