Move to Jagran APP

Purnia News: एक लाख में नवजात को बेचने की हुई डील, ग्राहक बन गई पुलिस की टीम; ऐसे महिला समेत 3 सौदागरों को दबोचा

पूर्णिया पुलिस ने नवजात बेचने की कोशिश में तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारों में एक महिला भी शामिल है जो शहर के अस्पतालों में बच्चा डिलीवरी का काम करती थी। पुलिस ने नवजात को बरामद कर लिया और पता चला कि गिरोह ने पहले भी दो नवजातों को बेचा था। गिरोह के अन्य तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

By Rajeev Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम ने ग्राहक बन एक नवजात को बेचने की कोशिश में महिला समेत तीन सौदागरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

इस गिरोह द्वारा पूर्व में भी दो नवजातों को बेचने की बात कबूल की गई है। पुलिस ने उक्त नवजात को भी बरामद कर लिया है, जो इसी जिले का है, लेकिन नवजात सौदागरों के पास कैसे आया, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

गिरफ्तार तस्करों में शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के लंका टोला की संगीता रानी, कटिहार जिले के फलका थाना अंतर्गत छोटी चातर निवासी अंकित राज एवं अविनाश कुमार शामिल है।

पुलिस के संज्ञान में आया एक मोबाईल नंबर

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को एक माह से यह सूचना मिल रही थी कि शहर में नवजात के सौदागरों का कोई गिरोह सक्रिय है। इसी क्रम में गिरोह के एक सदस्य का मोबाइल नंबर संज्ञान में आया।

इस आधार पर गत 10 से 12 दिन से इस गिरोह द्वारा एक नवजात की बिक्री के लिए ग्राहक खोजने की बात सामने आयी। इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक शत्रुघ्न मंडल एवं पुलिस निरीक्षक लाल बहादुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम के सदस्य ग्राहक बन सौदागरों से बातचीत का सिलसिला आरंभ किया। इस दौरान सौदागरों द्वारा पुलिसकर्मी को नवजात को सौंपने व इसकी कीमत वसूलने के लिए पूर्णिया के भिन्न-भिन्न स्थलों पर बुलाते रहे। अंत में नवजात को एक लाख रुपये में केनगर थाना क्षेत्र के सत्यम धर्म कांटा के पास सौंपने पर बात बनी।

गिरोह में तीन और लोग भी शामिल

पुलिस की टीम सादे लिवास में एक लाख रुपये लेकर धर्म कांटा के पास मंगलवार की देर रात को पहुंची और मौके पर ही तीनों सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में बरामद नवजात बच्चा पूर्णिया जिला का बताया गया है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में तीन और लोग शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला संगीता रानी शहर के विभिन्न अस्पतालों में बच्चा डिलीवरी का काम करती रही है।

पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरोह के लोग अब तक दो नवजात बच्चों को बेच चुके हैं। जो नवजात बरामद किया गया वह तीसरा नवजात है, जिसे एक लाख रुपये में बेचा जा रहा था।

उन्होंने बताया कि गठित टीम में बचपन बचाओ आंदोलन एवं एडीसीपीयू के सदस्य शामिल थे। बरामद नवजात को एडीसीपीयू के निगरानी में विशिष्ट दत्तक संस्थान में रखा गया है।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav: 'तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू', पप्पू यादव के ऑफिस को 15 दिन में उड़ाने की धमकी; चिट्ठी पढ़ते ही मचा हड़कंप

दरभंगा में 2 हजार युवकों को मिलेगी नौकरी! नियोजन विभाग ने दे दी खुशखबरी; वेतन को लेकर यहां पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।