Bihar Board Result: क्या बनना चाहता है बिहार टॉपर? 10वीं में आते ही सबसे बेहतर का लिया था संकल्प, पढ़ें डिटेल
Bihar Board 10th Result पूर्णिया जिला स्कूल का छात्र शिवंकर कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान लाकर सभी को चौका दिया है। यद्यपि शिवंकर कुछ ऐसा ही परीक्षा परिणाम होने के प्रति आश्वस्त था। कुल 489 अंक प्राप्त करने वाला शिवंकर आगे चलकर एनडीए करना चाहता है और एक सैन्य अधिकारी के रूप में अपने देश की सेवा करना चाहता है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया जिला स्कूल का छात्र शिवंकर कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान लाकर सभी को चौका दिया है। यद्यपि शिवंकर कुछ ऐसा ही परीक्षा परिणाम होने के प्रति आश्वस्त था।
कुल 489 अंक प्राप्त करने वाला शिवंकर आगे चलकर एनडीए करना चाहता है और एक सैन्य अधिकारी के रुप में अपने देश की सेवा करना चाहता है।शहर के कृष्णापुरी यादव टोला निवासी निजी शिक्षक सह जीवन बीमा के एजेंट संजय विश्वास के बेटे शुभंकर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने गुरुजनों को दी है। उनकी मां कुमकुम देवी गृहिणी हैं।
चार भाई- बहनों में सबसे छोटे शिवंकर स्वध्याय
चार भाई- बहनों में सबसे छोटे शिवंकर स्वध्याय को भी प्राथमिकता देते रहे हैं। उसने खास विषयों के लिए कोचिंग का भी सहारा लिया। बतौर शुभंकर उन्होंने कभी यह नहीं देखा कि उसने कितने घंटे पढ़ाई की।उसका उद्देश्य यह होता था कि वे जो भी पढ़े, उन्हें संपूर्ण आत्मसात करें। उसने बताया कि उनके मां व पिता ने इसमें पूर्ण सहयोग किया और उन्हें अपने ढंग से तैयारी की पूरी आजादी दी।
उसने छात्र-छात्राओं के लिए यह भी संदेश दिया कि अगर मन में ढ़ढ़ संकल्प हो तो कोई भी परिस्थिति आपको मंजिल पाने से नहीं रोक सकती है।ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Topper: नवादा जिले की सपना कुमारी को मिला छठा स्थान, भविष्य में डॉक्टर बनने का है सपना
Bihar Board 10th Result 2024: मजदूर का बेटा आदर्श बना सेकेंड स्टेट टॉपर, IIT से पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का है सपना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar Board 10th Result 2024: मजदूर का बेटा आदर्श बना सेकेंड स्टेट टॉपर, IIT से पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का है सपना