Move to Jagran APP

Bihar Transfer Posting : अब शिक्षा विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 38 कर्मियों को किया गया इधर से उधर

बिहार में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया जा रहा है। इस बीच शिक्षा विभाग में कर्मियों का स्थानांतरण किया गया। विभाग ने 38 कर्मियों का स्थानांतरण किया है जिसमें से 28 की पोस्टिंग हुई है। वहीं इन कर्मियों को जल्द ही नए स्थान पर योगदान करने का निर्देश भी दिया गया है। ट्रांसफर की कार्रवाई पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक स्तर से की गई है।

By dhanjay kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 01 Jul 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
शिक्षा विभाग के 38 कर्मियों का हुआ स्थानांतरण।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। शिक्षा विभाग के कार्यालय में वर्षों से कार्यरत 38 कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। वहीं, 28 कर्मी पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से यहां पदस्थापित किए गए हैं। स्थानांतरित कर्मियों को शीघ्र ही नए स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

स्थानांतरण की कार्रवाई पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक स्तर से की गई है। हालांकि, इस स्थानांतरित प्रक्रिया के बाद जिले का शिक्षा विभाग कार्यबल की कमी का दंश झेलेगा। कारण कि पूर्व से स्वीकृत 51 कार्यबल की संख्या में विभाग ने कटौती करते हुए 43 कर दिया है।

दूसरे जिले में स्थानांतरित

जिन कर्मियों का यहां से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है, उनमें संजय कुमार को पीटीईसी मसौढ़ी, अनिल कुमार प्रथम को डीईओ कार्यालय पटना, अनिल कुमार सिंह को कैमूर, उमाकांत ओझा को पीटीईसी बाढ़, डायट के शशिभूषण प्रसाद को डायट मोहनिया भेजा गया है।

इसके अलावा अवनिंद्र चंद्र वर्मा को पटना, प्रमोद कुमार सिंह को कैमूर, अशोक कुमार को डायट विक्रम, नागेश्वर साह को बक्सर, राज नारायण राम को पटना, धर्मेंद्र कुमार को नालंदा, भालचंद शर्मा को बक्सर, बजरंग बली प्रसाद विद्यालय उपनिरीक्षक बक्सर भेजा गया है।

उमेश कुमार सिंह को आरडीडीई पटना, संतोष कुमार सिंहा को नालंदा, दीनानाथ कुमार को कैमूर, विजयकांत मिश्र को पटना, राजदेव कुमार व जगदीश कुमार सिंह को नालंदा, रामनिवास कुमार व मिथिला शरण सिंह को पटना, शोभनाथ राम बक्सर, आलोक कुमार को राजकीय कन्या उवि बक्सर, श्रीकांत पासवान को कैमूर, नरेंद्र मिश्रा को विद्यालय उपनिरीक्षक पटना सिटी भेजा गया है।

वहीं, जितेंद्र कुमार तथा करामत हुसैन को नालंदा, मनीष कुमार राय को पटना अशोक प्रसाद को पीटीईसी महेंद्रु घाट, विनय कुमार राय को बक्सर, मनजी सिंह को पटना, अगन शर्मा को बक्सर, ददन प्रसाद को भोजपुर, प्रेम कुमार राम को विद्यालय उपनिरीक्षक बाढ़, राखी कुमारी को नालंदा, सूरज सिंहा को पटना तथा अमित कुमार-दो को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पटना भेजा गया है।

इन कर्मियों का हुआ ट्रांसफर

उसी प्रकार भोजपुर से अखिलेश्चर कुमार सिंह, राजेश कुमार रौशन, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, बजरंगी प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र चौधरी, अनिल कुमार, कैमूर से हरेराम गुप्ता, तेजनारायण राय, नालंदा से विनय बहादुर, सुब्रतो बोस, रामनरेश प्रसाद, प्रदुम्न तिवारी, पिकु कुमार, हितेंद्र प्रसादख् अनुज कुमार, श्रीकांत कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, गिरीश प्रसाद ट्रांसफर किया गया है। 

वहीं, सुमित गौरव, डायट विक्रम से अनिल कुमार राय, पीटीईसी महेंद्रु घाट से अकरम एहसास रजा को डीईओ कार्यालय जबकि राजकीय उवि चिरैयाटाढ़ से राजकिशोर प्रसाद सिंह व भोजपुर के सत्येंद्र चौधरी को पीटीईसी एवं भोजपुर से सुदामा सिंह व आशीष कुमार का स्थानांतरण डायट फजलगंज में किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर तबादला की चर्चा सोमवार को पूरे दिन होती रही।

ये भी पढ़ें-

Bihar Transfer-Posting: नीतीश सरकार का देर रात बड़ा एक्शन, 600 से ज्यादा अधिकारी इधर से उधर; ये रही पूरी लिस्ट

New Criminal laws : दफा 302 के तहत... भूल जाइए ये डायलॉग, अब सजा सुनाते वक्त क्या कहेंगे जज साहब?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।