Bihar Road Construction: करगहर विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल, 42 मुख्य मार्गों की बदल जाएगी सूरत; LIST
करगहर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछने की तैयारी है। मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत 42 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है जिनमें से 23 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर के लिए भेजा गया है। विधायक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि 19 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है और कुछ महत्वपूर्ण सड़कों को सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य भी किया जाएगा।
संवाद सूत्र, परसथुआ (रोहतास)। करगहर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत कुल 42 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है।
इसकी जानकारी देते हुए विधायक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत विधान सभा क्षेत्र के करगहर, कोचस और शिवसागर प्रखंड में कुल 42 सड़कों को स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 23 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर के लिए भेजा गया है।
वहीं, शेष 19 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण सडकें जिनकी लंबाई दस किलोमीटर या इससे अधिक है, उन सडकों को मुख्यमंत्री उन्नयन सड़क योजना के तहत सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य भी किया जाएगा।
इन सड़कों की बदल जाएगी सूरत
इसमें 14.5 किलोमीटर करगहर फुली पथ, 19.5 किलोमीटर करगहर-बडहरी धर्मपुरा पथ, 27 किलोमीटर बरांव-जहानाबाद पथ,10.5 किलोमीटर उसरांव-बडहरी पथ, 13.5 किलोमीटर बलथरी-कपसिया हटना पटना पथ, 12 किलोमीटर एनएच 30 से सरेया-फुली होते हुए नुआव पथ, छह किलोमीटर करगहर राजवाहा से एनएच 30 होकर कुछिला होते हुए कैमूर जिले के विक्रमपुर तक जाने वाली सड़क, 11 किलोमीटर खुर्माबाद-चिलबिली पथ और 1.35 किलोमीटर हेलहा-बठोरी पथ शामिल हैं।
इन सड़कों का काम शुरू
इनमें से करगहर-फुली पथ समेत कुछिला होते हुए कैमूर के विक्रमपुर,बलथरी कपसिया हटना पटना पथ, एनएच 30 से सरेया फुली नुआवं पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।वहीं, पुनर्निर्माण के लिए अनुशंसित पुल पुलिया भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित हूं। बुनियादी सुविधाएं आम जनता के पास पहुंचाना मेरा लक्ष्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।