'जेल जाना पड़ेगा, चाहे कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो...'; बिहार में केंद्रीय मंत्री ने किसे कही ये बात?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रोहतास में कहा कि गरीबों के पैसे की लूट की छूट मोदी सरकार में नहीं है और लूट करने वालों को सीधे जेल जाना पड़ेगा चाहे वह कितना ही बड़ा नेता या अधिकारी क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर जो लोग हैं जिनका कोई नहीं है उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
संवाद सूत्र, दिनारा (रोहतास)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी झारखंड से 15 नवंबर को बिरसा मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर प्रारंभ होकर पूरे देश में भ्रमण कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की गरीब जनता के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। गरीबों के पैसे की लूट की छूट मोदी सरकार में नहीं है और लूट करने वालों को सीधे जेल जाना पड़ेगा चाहे वह कितना ही बड़ा नेता या अधिकारी क्यों न हो। प्रखंड क्षेत्र के अकोढ़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संबोधन के दौरान यह बातें कही।
उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर जो लोग हैं, जिनका कोई नहीं है उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मोदी की गारंटी की गाड़ी जन-जन तक और घर-घर तक बुनियादी सुविधाओं को लेकर पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान का लाभ मिल रहा है।अकोढ़ा गांव के किसान अखिलेश्वर पांडेय समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि पैक्स में किसानों से 40 किलो के बजाय 42 किलो धान लिया जाता है तथा समर्थन मूल्य से दो से ढाई सौ रुपए कम भुगतान किया जाता है। इसी गांव के कुछ लोगों ने शौचालय भुगतान में विकास मित्र द्वारा दो हजार रुपए वसूली की शिकायत की।
'प्रदेश सरकार की मिलीभगत है'
पैक्स में धांधली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि इसमें प्रदेश सरकार की मिलीभगत है। उन्होंने रोहतास डीएम से मोबाइल पर बात कर इस मामले को गंभीरता से लेने तथा किसानों को सही मूल्य दिलवाने की बात कही। कुछ लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त के राशन में पांच किलो की जगह चार किलो मिलने की शिकायत की।
'ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'
जिसपर मंत्री ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह मेरे विभाग का मामला है। उन्होंने बीडीओ से जांच कर बैठक के पूर्व रिपोर्ट देने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने डीएम से कार्यक्रम में कई विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेने तथा कारण बताओं नोटिस भेजने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में बीडीओ प्रदीप कुमार, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार के अलावा डाक विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज, अविरल शास्वत भाजपा नेता संतोष शर्मा समेत कई विभाग के कर्मी उपस्थित थे।ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी... अब देश में गरमाएगी लोकसभा चुनाव की राजनीति, बिहार से शुरू होगा सियासी 'खेल'
ये भी पढ़ें- Ram Mandir और राम भक्तों को लेकर ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव, प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही कह दी ऐसी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।