यूपी मॉडल को बिहार में लागू करना चाहते हैं अश्विनी चौबे, इस वजह से केंद्रीय मंत्री कर रहे वकालत
चौबे ने कहा कि बम निर्माण व घटना की उच्चस्तरीय जांच सरकार को करानी चाहिए क्योंकि प्राथमिकी कराने वाले अधिकारी ने अपने आवेदन में आमलोगों की हत्या करने के उद्देश्य से बम बनाने की बात कही है। पूरी घटना की जांच न्यायिक दृष्टिकोण से आवश्यक है।
By dhanjay kumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 20 Apr 2023 10:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। बिहार को अपराधमुक्त बनाना है तो यूपी के योगी मॉडल को अपनाना होगा। आज यूपी मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
स्थानीय परिसदन में उक्त बातें गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री अश्विनी चौबे ने कहीं।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हत्या, बैंक लूट समेत अन्य घटनाओं से त्रस्त हो गई है। आए दिन यहां के अपराधी पुलिसवालों को दौड़ा रहे हैं।
कोई ऐसा दिन नहीं होगा, जब सूबे में बैंक लूट व हत्या की घटना सुनने को नहीं मिलती हो। सरकार व अधिकारी हाथ पर हाथ रख बैठे हैं।
अमित शाह का कार्यक्रम रद होना एक षड्यंत्र था: अश्विनी चौबे
उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम में प्रस्तावित सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम को राज्य सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत रद कराया है।30 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिना कोई बाधा के संपन्न हुई। 31 मार्च को अपराधियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को दंगे का स्वरूप बतलाकर प्रशासनिक षड्यंत्र किया गया।
केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि एक घर में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बनाने के दौरान हुए विस्फोट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।बम निर्माण व घटना की उच्चस्तरीय जांच सरकार को करानी चाहिए, क्योंकि प्राथमिकी कराने वाले अधिकारी ने अपने आवेदन में आमलोगों की हत्या करने के उद्देश्य से बम बनाने की बात कही है। पूरी घटना की जांच न्यायिक दृष्टिकोण से आवश्यक है।रोहतास पुलिस-प्रशासन पर भड़ास निकालते हुए केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि बिहार सरकार के इशारे पर अधिकारी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर भाजपा कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर झूठे केस में फंसा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।