Bihar Crime: NH-30 पर रात में यात्रा करते समय रहें चौकन्ने, कट्टा दिखाकर लूट को अंजाम दे रही लुटेरों की गैंग
एनएच-30 पर देर रात यात्रा करते समय चौकन्ने रहें। राष्ट्रीय राजमार्ग पर घात लगाए लुटेरे आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार देर रात रोहतास में टायर पंचर होने के बाद ट्रक को सड़क किनारे खड़ाकर टायर बदल रहे ट्रक चालकों को लुटेरों की गैंग ने कट्टा दिखाकर उन्हें लूट लिया। इसके पहले रोहतास में भी एनएच-30 पर ऐसी ही घटना देखने को मिली थी।
By praveen kumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 03 Nov 2023 05:53 PM (IST)
संवाद सूत्र, दिनारा, (रोहतास)। बिहार के रोहतास में दिनारा थानाक्षेत्र में NH- 30 पर गुरुवार रात कट्टाधारी अपराधियों ने बंदुक की नोंक पर एक ट्रक ट्राइवर को लूट लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, दो सीमेंट लदे ट्रक मोहनियां से आरा की तरफ जा रहे थे। इस बीच गौरा पुल के पास पहुंचते ही एक ट्रक का टायर पंचर हो गया। ट्रक ड्राइवर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर टायर बदलने लगा।
ट्रक चालकों को लूट फरार हुए लुटेरे
पहले ट्रक से थोड़ी दूरी पर चल रहा दूसरा ट्रक भी वहां पहुंच गया और वह भी टायर बदलने में अपने साथी की मदद करने लगा।इतने में बाइक सवार चार बदमाश उनके पास आए कट्टे का भय दिखाकर उनसे मारपीट करने लगे। हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक चालकों से नगद रुपये, ट्रक का जक और तिरपाल छीनकर फरार हो गए
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बदमाशों के फरार होते ही ट्रक चालकों ने इसकी सूचना खनिता चौक पर दी। वहां पहरा दे रहे चौकीदारों ने पुलिस को मोबाइल पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले के जानकारी ली।एनएच- 30 पर स्कॉर्पियो चालक से भी लूट की कोशिश
इस घटना के पहले अपराधियों ने एनएच- 30 पर ही आरा की तरफ से लहुरबारी जा रही एक स्कॉर्पियो चालक को भी लूटने का प्रयास किया था। स्कार्पियो का भी चक्का पंचर हो गया था, जिससे चालक लकवा अस्पताल मठिया के पास गाड़ी रोककर चक्का बदलने लगा।इस बीच वहां भी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने वहां पहुंच कट्टा का भय दिखा कर लूटने का प्रयास किया। हालांकि, हो-हल्ला के बाद आसपास के लोगों के जग जाने से वे भाग गए। स्थानीय लोगों को आशंका है कि अपराधी रोड पर लोहे की कील फेंक घटना को अंजाम दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।