Pawan Singh Road Show : पवन सिंह ने काराकाट में किया भव्य रोड शो, उमड़ा युवाओं का सैलाब
Pawan Singh भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने आज कारकाट में रोड शो किया। बपवन सिंह ने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। पुलिस इस रोड शो को लेकर काफी एक्टिव रही। रोड शो में युवाओं को सैलाब उमड़ा। इस दौरान पवन सिंह ने लोगों को संबोधित भी किया।
संवाद सूत्र, राजपुर (रोहतास)। काराकाट लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार पावर स्टार पवन सिंह रोड शो के दौरान मंगलवार को 2-40 बजे राजपुर चौक पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद समर्थक व क्षेत्रीय कलाकारों ने माला पहना भव्य स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में समाजसेवी सतीश कुमार सिंह,अमबूज सिंह, ब्रजेश सिंह, कलाकार मोहित मधुकर सहित अन्य थे। राजपुर चौक पर 12बजे से ही समर्थक जुटे हुए थे। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे।
पवन के आते ही पवन सिंह जिंदा बाद, पवन सिंह तुम मत घबराना तेरे पिछे सारा जमाना की नारे गूंजने लगे। रोड शो के दौरान उमड़ी सैलाब को संभालने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पवन सिंह का काफिला जब राजपुर सीमा पार कर गया तब जाकर प्रखण्ड प्रशासन ने चैन की सांस ली। बीडीओ रवि राज, राजपुर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, बघैला थानाध्यक्ष अंकुश मण्डल अपने दल बल के साथ काफी सक्रिय देखे गए।
पवन सिंह ने नोखा में भी रोड़ शो किया। इस दौरान स्थानीय बस स्टैण्ड पर काफी संख्या में जनसमर्थक रोड़ शो काफिले में मौजूद थे। काफिला मुख्य सड़क डग पुल से चल कर बस स्टैण्ड, महावीर स्थान, होते हुए नासरीगंज मोड़ तक गुजरा। गुजरने के बाद पवन सिंह का काफिला राजपुर प्रखण्ड में प्रवेश कर गया।
पवन सिंह का काफिला जैसे ही नोखा में पहुंचा तो वहां पर मौजूद समर्थक जेसीबी मशीन से पवन सिंह पर पुष्प की वर्षा होती रही। चिलचिलाती धूप में समर्थकों का उत्साह भारी पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में परिवर्तन का लहर चल चुका है जनता परिवर्तन के लिए बेताब हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।