मातम में बदली छठ महापर्व की खुशियां, रोहतास में डूबने से 4 लोगों की मौत
छठ महापर्व के दौरान बिहार में कई जल निकायों पर हादसे हुए जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। रोहतास में 5 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि बेगूसराय में एक व्यक्ति कोसी नदी में बह गया। छठ पूजा के दौरान जल निकायों पर सुरक्षा के इतंजाम के बाद भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आई।
पीटीआई, रोहतास/खगड़िया। बिहार में छठ महापर्व के दौरान जल निकायों पर भारी भीड़ देखने को मिली। व्रती अपने परिवार के साथ इस महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को ढ़लते सूरज को अर्ध्य देने के लिए नदियों पर बने घाटों के पास पहुंचे। इस दौरान कई लोग पानी के तेज बहाव की वजह से हादसे का शिकार हो गए, जिसमें कुछ लोगों के मौत की खबर भी सामने आई है। रोहतास जिले के अलग-अलग इलाकों में जल निकायों पर उमड़ी भारी भीड़ की वजह से 5 वर्षीय लड़के सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई।
पिपरा गांव के दो युवकों की मौत
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि पिपरा गांव निवासी दो व्यक्ति चौसा नहर में डूब गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के शव को निकाला गया। मृतकों की पहचान आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में की गई है। वहीं पिपरा निवासी शिक्षक सिकंदर सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।5 साल के बच्चे की डूबने से मौत
तिलौथू के अंचल अधिकारी हर्ष हरि के अनुसार, एक पांच वर्षीय लड़का अपने गांव भदोखरा के पास एक तालाब में डूब गया. बच्चे को उसके पिता कुश दुबे छठ पर्व मनाने के लिए उसे अफने साथ तालाब के पास ले गए थे, लेकिन थोड़े ही समय में छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।सीओ ने यह भी कहा कि पिपरा गांव के रहने वाले चार लोग सोन नदी में गहरे पानी में फिसल गए थे। उनमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया । वहीं 32 वर्षीय पिंटू यादव का शव भी बाहर निकाला गया, जबकि मृतक के भाई और भतीजे क्रमशः धर्मेंद्र और अभिनव की तलाश जारी थी।
इस बीच, रोहतास से लगभग 400 किलोमीटर दूर खगड़िया से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें एक 22 वर्षीय व्यक्ति कोसी नदी में तेज धारा में बह गया। मानसी थाने के थानेदार शुभम पांडे के मुताबिक, बंगलिया गांव के रहने वाले गजेंद्र कुमार की तलाश की जा रही थी.ये भी पढ़ें-Bihar Weather: सर्दी की दस्तक के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पीए ने दर्ज कराई FIR
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।