बिना चालान बालू बेचने का मामला... ED के बाद अब आदित्य मल्टीकॉम पर खनन विभाग की टेढ़ी नजर, 38 करोड़ के राजस्व चोरी की प्राथमिकी दर्ज
ED के बाद खनन विभाग भी बालू माफियाओं पर सख्त हो गया है। साढ़े तीन वर्ष पूर्व बिना चालान के मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम द्वारा बालू विक्री किए जाने को लेकर मंगलवार को नगर थाना में सहायक खनन निदेशक अनिल कुमार ने 38 करोड़ 71 लाख 46 हजार रुपए के राजस्व चोरी की प्राथमिकी कराई है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। ईडी के बाद अब खनन विभाग ने भी मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम पर अपनी नजर टेढ़ी की है। साढ़े तीन वर्ष पूर्व बिना चालान के मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम द्वारा बालू विक्री किए जाने को लेकर मंगलवार को नगर थाना में सहायक खनन निदेशक अनिल कुमार ने 38 करोड़ 71 लाख 46 हजार रुपए के राजस्व चोरी की प्राथमिकी कराई है।
सोन नदी से बालू निकालने का मामला
थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि रोहतास एवं औरंगाबाद जिला के सोन नदी से पूर्व बालू बंदोबस्तधारी मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम द्वारा अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक कुल 38 करोड़ 71 लाख 46 हजार 70 रुपए के बालू बिक्री बिना परिवहन चालान के की गई थी।
इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को राज्य खनन पदाधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। जिस प्रासंगिक पत्र में बालू बंदोबस्तधारी के निदेशकों द्वारा बिना परिवहन चालान के अवैध रूप से बालू का परिवहन, भंडारण अवैध खनन की बात कही गई है। खान एवं भूतत्व विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय के आलोक में उक्त एजेंसी के निदेशक पर प्राथमिकी कराई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।