Move to Jagran APP

Bihar Crime News: बिहार में SSB की बड़ी कार्रवाई, पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में हार्डकोर नक्सली कौशल को दबोचा

SSB Catches Naxalite Kaushal बिहार में एसएसबी और रोहतास जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली कौशल को गिरफ्तार कर लिया है। कौशल दिन के समय जंगल में रहता था और रात के समय पहाड़ी गांवों में पहुंच नक्सली संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए प्रचार-प्रसार करता था। संगठन को पुनर्जीवित करने का काम वह गत तीन माह से कर रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
बिहार में SSB की बड़ी कार्रवाई, पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में हार्डकोर नक्सली कौशल को दबोचा
जागरण टीम, सासाराम/रोहतास। एसएसबी व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में मंगलवार की सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के छपरा जंगल से हार्डकोर नक्सली कौशल उर्फ बिशु उर्फ अरविंद राय को गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता व एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह, यदुनाथपुर थाना के एसआइई रमन कुमार व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गुलशन कुमार थापा ने दल बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

गिरफ्तार नक्सली के पास से कपड़ा, टेंट लगाने वाला प्लास्टिक व दवा बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, कौशल दिन के समय जंगल में रहता था और रात के समय पहाड़ी गांवों में पहुंच नक्सली संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए प्रचार-प्रसार करता था।

तीन महीने से संगठन को कर रहा था पुनर्जीवित

संगठन को पुनर्जीवित करने का काम वह गत तीन माह से कर रहा था। पुलिस को सूचना मिल रही थी। लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था। पुलिस के पास उसका कोई फोटो वगैरह भी नहीं था, जिसके चलते पहचान में नहीं आ रहा था।

कौशल पर दर्ज हैं कई मामले

बताया जाता है कि उक्त नक्सली 2001-02 में एरिया कमांडर था और इस दौरान तिलौथू, अमझोर, रोहतास, नौहट्टा व चुटिया थाना क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था। इन मामलों में उस पर बम विस्फोट, अगलगी, हत्या, जमीन कब्जा करने आदि कई संगीन मामला दर्ज हैं।

एसपी विनीत कुमार ने क्या बताया?

एसपी विनीत कुमार के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में फिर से नक्सली संगठन कहीं पांव पसारने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं।

बताते चलें कि तिलौथू से लेकर नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र कभी नक्सल गतिविधियों के चलते लाल गलियारा कहा जाता था। हाल के कुछ वर्षों में क्षेत्र से जब उनके पांव उखड़े तो पहाड़ी क्षेत्र में अमन-चौन कायम हुआ है। नक्सली कौशल की गिरफ्तारी व क्षेत्र में उसकी गतिविधियों ने एक बार फिर प्रलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ें- Sheikhpura News: बेगूसराय गोलीकांड के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, शीशे के टुकड़े से शरीर को कई जगह से काटा

ये भी पढ़ें- Bihar News: गुजरात से छात्रा को किडनैप कर बिहार लाने वाला दरिंदा गिरफ्तार, ...के डर से चुप थी वो; करता रहा यौन शोषण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।