Move to Jagran APP

Bihar Land Registry : जमीन रजिस्ट्री में अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, निबंधन विभाग ने उठाया ये कदम; सीधे दर्ज होगी प्राथमिकी

Bihar Land Registry News अधिकारी अब जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने में कई बार सोच विचार करेंगे। बिहार सरकार फर्जीवाड़ा को लेकर काफी गंभीर है। फर्जीवाड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री में शामिल कर्मियो पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। दरअसल रोहतास में फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आए हैं। इसके बाद निबंधन विभाग ने इस तरह की कार्रवाई शुरू की है।

By Upendra Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 21 May 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन सोन। Bihar Land News नगर थाना में अकोढीगोला थाना क्षेत्र के बढ़ारी गांव निवासी विजय कुमार सिंहा द्वारा उनके पूर्वज की जमीन का फर्जी कागजात के आधार रजिस्ट्री कराने का आवेदन दिया है। अवर निबंधक नीरज कुमार के अनुसार फर्जी रजिस्ट्री में शामिल कर्मियों पर भी होगी प्राथमिकी होगी।

पुलिस के अनुसार श्री सिंहा रांची में रहते है। उनकी बढ़ारी गांव में 60 डिसमिल भूमि है। उनके गांव के ही अजय कुमार ने आपराधिक षडयंत्र कर दो फर्जी गवाह बना गत 17 जुलाई को डेहरी निबंधन कार्यालय में उनकी भूमि का निबंधन करा लिया।

ये मामला सामने आया

गवाह दीपू श्रीवास्तव को उनका पुत्र बताया गया, जबकि इनके दो पुत्र गौरव व नीतीश प्रियदर्शी हैं। दीपू श्रीवास्तव नाम का कोई व्यक्ति उनके गांव में नहीं है। फर्जी केवाला पर उनका आधार, पैन व मोबाइल नंबर सब फर्जी है। उनकी जगह दूसरे को खड़ा कर डिजिटल फोटो भी उनका नहीं है।

उन्हें इसकी जानकारी गत 12 दिसंबर को गांव आने पर जानकारी हुई। तहकीकात किया तो पता चला। अब अजय कुमार जमीन पर जबरन कब्जा की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवर निबंधक नीरज कुमार के अनुसार मुख्यालय से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। फर्जीवाड़ा में शामिल लोगों पर जांचोपरांत प्राथमिकी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Chhapra Political Clash : गोली कांड के बाद छपरा में हालात तनावपूर्ण, शव लेकर सड़क पर उतरे लोग; 2 दिन तक इंटरनेट बंद

PM Modi : 'कोई आंखों में आंसू...', मोतिहारी में अचानक भावुक हुए पीएम मोदी; तेजस्वी यादव को भी दे दिया बड़ा संदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।