Sasaram News: इतिहास रचेगा न्यू स्टेडियम, पहली बार महिला पुलिस कर्मियों का होगा दीक्षांत समारोह; जानें क्या है तैयारी
सासाराम में स्थित न्यू स्टेडियम इतिहास रचने वाला है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) महिला बटालियन केंद्र बेदा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही साढ़े चार सौ महिला पुलिस कर्मियों का दीक्षांत समारोह यहां आयोजित होने वाला है। कार्यक्रम की शुरूआत सूबह दस बजे होगा। दीक्षांत कार्यक्रम का उद्घाटन शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) नवीनचंद्र झा करेंगे। कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में खास तरह की व्यवस्था की गई है।
By dhanjay kumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 08 Nov 2023 06:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) महिला बटालियन केंद्र बेदा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही साढ़े चार सौ महिला पुलिस कर्मियों का दीक्षांत समारोह जिला मुख्यालय स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा।
कार्यक्रम को यादगार व भव्य बनाने की तैयारी बटालियन केंद्र की ओर से की गई है। कार्यक्रम की शुरूआत सूबह दस बजे होगा। दीक्षांत कार्यक्रम का उदघाटन शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) नवीनचंद्र झा करेंगे।
ये लोग मौके पर रहेंगे मौजूद
मौके पर डीएम नवीन कुमार, एसपी वीनित कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, नगर निगम के आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। स्टेडियम को सजाने का काम बुधवार को पूर दिन जारी रहा।एसपी के मुताबिक महिला बटालियन केंद्र सासाराम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला पुलिस कर्मियों का दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट) बिहार सैन्य पुलिस केंद्र दो डेहरी में होता था, परंतु जिला मुख्यालय की महता को देखते हुए अब इस कार्यक्रम को सासाराम में कराने का निर्णय लिया गया है।
इस समय खुला था बिहार का पहला महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र
पासिंग आउट कार्यक्रम के साथ ही रोहतास पुलिस इस नई परंपरा को शुरू करेगी। दीक्षांत कार्यक्रम में 460 प्रशिक्षु महिला पुलिस कर्मी शामिल होंगी। इन प्रशिक्षु का नाइट रूट मार्च, दक्षता जांच समेत अन्य प्रशिक्षण गतिविधियां सासाराम में ही आयोजित की गई थी।उल्लेखनीय है कि 12 वर्ष पूर्व सासाराम में बिहार का पहला महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र खुला था। तत्कालीन डीजीपी अभयानंद ने इस केंद्र का उदघाटन किया था।
इस केंद्र में साढ़े चार सौ नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। पिछले वर्ष पहली बार महिला बटालियन केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया था। जिला मुख्यालय में प्रशिक्षु महिला पुलिस कर्मियों का दीक्षांत समाराेह आयोजित करने के निर्णय से शहरवासियों व कैडेटों में खुशी है।यह भी पढ़ें- फोन पर प्रेमी को बुलाया, बात करते हुए प्रेमिका ने कर दी ऐसी हरकत; जान जाते-जाते बची, फिर…
यह भी पढ़ें- दूसरे चरण के तहत रोहतास जिले में नियुक्त होंगे 2025 शिक्षक, तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।