Bihar News: रोहतास में छत पर मौजूद परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, चाचा-भतीजे की मौत; पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल
Rohtas News बिहार में हर साल आकाशीय बिजली के कहर के चलते कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। इस साल भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आए हैं। वहीं अब रोहतास जिले के देव खैरा गांव में बुधवार को वज्रपात से चाचा और भतीजे की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
संवाद सूत्र, करगहर (रोहतास)। जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के देव खैरा गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक शंकर राम 45 वर्ष एवं उनका भतीजा विवेक कुमार 21 वर्ष बताए जाते हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
छत पर बनी झोपड़ी में थे कुछ लोग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, सभी सदस्यों में से कुछत के ऊपर लगाए गए झोपड़ी और आंगन में थे।तभी वर्षा के बीच बिजली गिरी जिसमें चाचा शिवपूजन राम तथा भतीजा विवेक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धनजी राम की पत्नी बुद्धि देवी, ऋषि कपूर राम की पत्नी रानी देवी, श्री कृष्णा राम की पत्नी सिंधु देवी, शंकर राम की पुत्री दुर्गा कुमारी एवं धनजी राम की पुत्री दिव्यांशु कुमारी घायल हो गई।
घर पर लगी पड़ोसियों की भीड़
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दिव्यांशु को छोड़कर सभी घायलों को गंभीर अवस्था में सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। अंचलाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सरकारी प्रविधान के अनुसार मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख रुपए एवं घायलों को भी मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: अनुराग ठाकुर ने जाति पूछकर क्या गुनाह किया? सदन में तीखी बहस के बाद आई गिरिराज की प्रतिक्रिया
Bihar News: नर्सरी के छात्र ने तीसरी कक्षा के बच्चे को मार दी गोली, बैग में पिस्टल लेकर पहुंचा था स्कूल, मचा हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।