Bihar: महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे चिराग पासवान, कहा- बड़े और छोटे भाई की सरकारों ने बिहार का किया बंटाधार
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है बिहार की सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में रोहतास पहुंचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने राज्य की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अब तक बड़े भाई और छोटे भाई (लालू और नीतीश) की 15-15 सालों की सरकार ने बिहार और बिहारियों का बंटाधार कर दिया है।
By Pramod TagoreEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 01 Oct 2023 05:37 PM (IST)
संवाद सूत्र, संझौली (रोहतास)। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ बिहार की सियासी पारा चढ़ने लगा है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन के साथ रोहतास पहुंचे चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया।
चिराग ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई की 15-15 सालों की सरकार ने बिहार व बिहारियों का बंटाधार कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री ने रोजगार के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं। आज तीन साल की डिग्री बिहार के युवाओं को पांच साल में मिल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने समाज को अगड़े व पिछड़े, पिछड़े व अत्यंत पिछड़े, दलित व महादलित समेत कई टुकड़ों में विभाजित कर सिर्फ वोट लेने का काम किया है।
बिहारियों की हत्या, मुख्यमंत्री चुप
जिले में आयोजित कानू-हलवाई सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यहां के लोग जब दूसरे राज्यों में रोजगार और शिक्षा के लिए जाते हैं, तो उन्हें अपमानित होना पड़ता है। दूसरे राज्यों में बिहारियों की हत्या तक कर दी जाती है। फिर भी यहां के मुख्यमंत्री खामोश रहते हैं।
बिहार सरकार की योजनाएं लूट तंत्र का पिटारा हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर हमारी सरकार बनती है, तो सात निश्चय की योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का व्यापक पैमाने पर जांच करा कर सीएम की जवाबदेही तय की जाएगी।
एक नया बिहार बनाने का वादा
चिराग ने दावा किया कि राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन के साथ राज्य को एक नया बिहार बनाएंगे। एक ऐसा बिहार, जहां रोजगार और शिक्षा के लिए लोगों का पलायन नहीं हो। महिलाओं का सम्मान हो, बेरोजगारों को रोजगार हो, किसानों की बेहतरी और बुजुर्गों का सम्मान हो। ऐसे विजन के साथ बिहार को आगे बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।