Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar: इस जिले की पुलिस ने जीता दिल, आधा दर्जन लोगों के खोए मोबाइल लौटाए; नहीं थी वापस मिलने की उम्मीद

Rohtas News क्या कभी आपका मोबाईल फोन चोरी हुआ है? अगर आपका जवाब हां में है तो क्या आपको आपका चोरी हुआ मोबाईल फोन वापस मिला है? अगर कोई खोया हुआ फोन वापस दिला दे तो लोग खुशी से झूम उठते हैं। कुछ ऐसी ही खुशी स्थानीय थाना परिसर में दिखी जब पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवाओं का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस किया।

By Sanjeev KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 25 Sep 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
Bihar: आधा दर्जन लोगों के खोए मोबाइल लौटाए; नहीं थी वापस मिलने की उम्मीद

संवाद सूत्र, रोहतास। अक्सर देखा गया है कि जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है, तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस, जिसमें फोटो, कांटेक्ट नंबर सहित अन्य खास चीजें हों, तो ज्यादा परेशानी होती है।

ऐसे में अगर कोई खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसा ही नजारा स्थानीय थाना परिसर में दिखा, जब पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवाओं का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस सौंप दिया।

छह युवाओं को मिला उनका खोया हुआ मोबाइल

वह भी तब जब वे सभी अपना खोया हुआ मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चूके थे। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के अनुसार, एसपी के निर्देश पर खोए हुए मोबाइल के प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए छह युवाओं को उनका खोया हुआ मोबाइल बरामद कर थाने बुलाकर सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें - Bihar: अधजले शव पर नौ दिनों बाद किसी ने किया दावा, अब गुत्थी सुलझाने में जुटी तीन जिलों की पुलिस

खोया हुआ मोबाइल पाने वालों में थाना क्षेत्र के मसिहाबाद निवासी प्रियंका कुमारी, रसेंदुआ के विकास कुमार, रामकेकयी के चंदन कुमार, डेहरी के शिवम शर्मा, ग्राम मोरसराय के विवेक कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - नेपाल के रास्‍ते भारत आने वाले घुसपैठियों की जुगत जान रह जाएंगे हैरान, विभाग का भी चकराया सिर