Move to Jagran APP

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के तेवर फिर सख्त! इन शिक्षकों को अचानक बुला लिया पटना, आखिर क्या है माजरा

विभागीय निर्देश के आलोक में डीईओ ने संबंधित शिक्षकों को निर्धारित तिथि पर प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने को कहा है। डीईओ मदन राय के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए विभाग सक्षमा परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा के लिए जिले से 6504 शिक्षकों ने आवेदन किया है। अबतक 25 शिक्षकों के बीटेट एसटेट व सीटेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।

By dhanjay kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 07 Mar 2024 05:23 PM (IST)
Hero Image
शिक्षा विभाग के तेवर फिर सख्त! इन शिक्षकों को अचानक बुला लिया पटना
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। डुप्लीकेट बीटेट-एसटेट व सीटेट सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के एक बार फिर बुरे दिन आने वाले हैं। पिछले दिन आयोजित ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा में डुप्लीकेट प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे जिले में चिह्नित 25 शिक्षकों में से फिलहाल 21 को मूल अभिलेख के साथ पटना स्थित शिक्षा विभाग के कमांड सह कंट्रोल रूम तलब किया गया है। जिससे कि उनके प्रमाण पत्रों की जांच हो सके।

विभागीय निर्देश के आलोक में डीईओ ने संबंधित शिक्षकों को निर्धारित तिथि पर प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने को कहा है। डीईओ मदन राय के मुताबिक, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए विभाग सक्षमा परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा के लिए जिले से 6504 शिक्षकों ने आवेदन किया है। अबतक 25 शिक्षकों के बीटेट, एसटेट व सीटेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।

इसमें से 21 शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई, जिन्हें मूल अभिलेख व संबंधित प्रमाण पत्र के साथ पटना बुलाया गया है। सात से 21 मार्च तक पटना स्थित विभाग के कमांड सह कंट्रोल रूम में प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर जो शिक्षक उपस्थित नहीं होंगे, उनके विरूद्ध विभागीय निर्देश के आलोक में अगली कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि सक्षमता परीक्षा देने वाले शिक्षकों की पहली बायोमिट्रिक उपस्थिति केंद्र पर लेने का निर्णय विभाग ने लिया है। परीक्षा के बाद शिक्षक अभ्यर्थी का मूल प्रवेश पत्र जिला कार्यालय को प्राप्त कराया जाएगा। जहां पर अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान कर मूल प्रवेश पत्र को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण होने व विद्यालय आवंटन के पूर्व उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी, जिसमें प्रमाण पत्रों की जांच कर उनके अंगूठे निशान का बायोमिट्रिक मिलान किया जाएगा। चयनित एजेंसी से दो मशीन ऑपरेटर के साथ दो महीना के लिए कार्यालय को प्राप्त कराया गया है।

इन शिक्षकों का प्रमाण पत्र मिला जाली

सक्षमता परीक्षा के दौरान जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र डुप्लीकेट मिला है, उनमें उमावि बेलाढ़ी (सासाराम) की पुष्पांजलि, प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर (दिनारा) के अक्षय कुमार आजाद, नवसृजित प्रावि सिधौली पश्चिमी (डेहरी) की गीता शर्मा, उमवि तेंदूआ (करगहर) के विकास कुमार, मवि विशुनपुरा (नोखा) की अंजली कुमारी, नवसृजित प्रावि डंगरी टोला (नोखा) की अन्नु कुमारी शामिल हैं।

वहीं, उमावि तुंबा (रोहतास) की अनुपमा कुमारी, उमवि भलुआही (बिक्रमगंज) के अरूण कुमार यादव, प्रावि गंगाढ़ी (दिनारा) के प्रकाश कुमार सिंह, उमवि पिठियांव (चेनारी), नवसृजित प्रावि सरायडाढ़ (नौहट्टा) की दिलीप कुमार, मवि सरावगी (डेहरी) की मीना कुमारी, नवसृजित प्रावि लेहरा (करगहर) की नीतु कुमारी का नाम भी लिस्ट में है।

लिस्ट में उमवि पड़ुहार (डेहरी) की निशा सिंह, मवि शिवपुर चितौली (सासाराम) की निशु, बालिका प्रावि हरिहरगंज (नासरीगंज) की प्रीति कुमारी, मवि महाराजगंज (तिलौथू) की पूनम कुमारी, नवसृजित प्रावि सखवा (काराकाट) के रामेश्वर सिंह यादव, प्रावि एघारा (नोखा) की रीना कुमारी, प्रावि पथरा (तिलौथू) तथा उमवि तुर्ती (बिक्रमगंज) के संतोष कुमार यादव शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Bihar BEd 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की आ गई फाइनल डेट, इस दिन से करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढे़ं- KK Pathak की ये बात मान लें टीचर, वरना बहुत पछताएंगे..! सीधा Salary पर पड़ेगा असर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।