Move to Jagran APP

Rohtas News: रोहतास में आग लगने से 60 बीघे के गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट, दर्जनों किसानों को भारी नुकसान

Rohtas News Today बिहार के कई जिलों गेहूं के खेत में आग लगने से भारी नुकसान हो रहा है। ताजा मामला है रोहतास के राजपुर का जहां 60 बीघे खेत में गेंहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। कुछ लोग गांव के ही असामाजिक तत्वों की खुराफात बता रहा है।

By Uday Shankar Pandey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
आग लगने से 60 बीघे के गेहूं की फसल जलकर नष्ट
संवाद सूत्र, राजपुर, रोहतास। Rohtas News: रोहतास के राजपुर प्रखंड के सबेया या गांव के बधार में शनिवार को आग लग जाने से 60 बीघे खेत में गेंहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों की सूचना पर पहुंचे फायर दस्ता व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, जिससे आसपास की अन्य फसल जलने से बच गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

कुछ लोग गांव के ही असामाजिक तत्वों की खुराफात, तो कोई दूसरे गांव के पराली में लगाई गई आग से इस घटना के घटित होने की बात बता रहा है। ग्रामीणों के अनुसार आज लगभग 12 बजे बधार में आग की लपट दिखाई दी। आग लगने की खबर सुन ग्रामीण बास बल्ली, बाल्टी समेत आग बुझााने की अन्य सामग्री लेकर खेत की ओर दौड पड़े, लेकिन तेज पछुआ हवा के सामने ग्रामीण की एक न चली।

आग को तेजी से फैलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड राजपुर को सूचना दी। सूचना पाते ही फायर दस्ता ने घटनास्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा अन्य खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जलने से बचाया। हालांकि तबतक सबेया निवासी किसान राम अवध सिंह के 10 बीघा, सत्येंद्र सिंह के 10 बीघा, हेमंत सिंह के 12 बीघा, सत्यनारायण सिंह के आठ बीघा समेत अन्य किसानों की कुल 60 बीघे की फसल जलकर राख हो गई।

इस संबंध में सीओ अंकिता वर्मा ने बताया कि सबेया में आग अलने की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। क्षति का आकलन कर मुआवजा के लिए प्रतिवेदन जिला को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'मैं किताब लिखूंगा...', नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का सॉलिड जवाब, कहा- एक-एक चीज बताऊंगा

Tejashwi Yadav: 'बीजेपी को पहले दिन ही...', तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, कहा- ब्लॉक लेवल से मिली है जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।