Move to Jagran APP

ED Action : बालू माफिया के खिलाफ ईडी की एक और कार्रवाई, RJD नेता सुभाष यादव का करीबी जीतेंद्र गिरफ्तार

बिहार में ईडी ने बालू माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। बालू माफिया जीतेन्द्र को ईडी ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है। वह सुभाष यादव का करीबी बताया जा रहा है। ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च की देर रात को गिरफ्तार किया था। बालू सिंडीकेट से यह 5वीं गिरफ्तारी थी।

By Munna Kumar Pandey Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
राजद नेता सुभाष यादव के करीबी जीतेंद्र को ईडी ने रांची से किया गिरफ्तार
संवाद सूत्र, कोचस (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी व बालू खनन में जुटी कंपनी के निदेशक सह राजद नेता सुभाष यादव के करीबी जीतेंद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी जीतेंद्र सिंह के स्वजन ने दी ।

राजद नेता सुभाष यादव के सहयोगी सह मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जीतेंद्र सिंह को रांची के एक होटल से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम 17 अप्रैल को उनके पैतृक गांव श्रीपालपुर स्थित घर में छापेमारी कर सदस्यों से छह घंटे तक पूछताछ की थी।

उपस्थित नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

सहायक निदेशक संतोष मंडल द्वारा 19 अप्रैल को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए तीसरी बार सम्मन जारी कर उनके भाई को सौंपा था। उपस्थित नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि बालू खनन में जुटी कंपनी मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पर आय से अधिक संपत्ति के कारण ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ के लिए समन भेजा था।

इस दिन हुई थी सुभाष की गिरफ्तारी

ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को ईडी ने 9 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुभाष के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा गया था। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: अशोक चौधरी और महेश्वर हजारी की संतान आमने-सामने, इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला

KK Pathak : इन विश्वविद्यालयों ने बढ़ाई केके पाठक की टेंशन, शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा; हाईकोर्ट तक पहुंची बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।