ED Raid in Bihar: लालू यादव के करीबी बालू कारोबारी के घर ईडी की छापेमारी, 6 घंटे तक चली रेड
बिहार के रोहतास में बालू कारोबार से जुड़ी कंपनी मुकुट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की। ईडी की टीम ने लगभग छह घंटे तक जितेंद्र के घर पर छापेमारी की। बताया जाता है कि राजद नेता व बालू कारोबारी सुभाष यादव के यहां गत नौ मार्च को हुई छापेमारी में ईडी को कई सबूत हाथ लगे थे।
संवाद सूत्र, कोचस (रोहतास)। बिहार के रोहतास में कोचस प्रखंड के श्रीपालपुर गांव में मंगलवार को बालू कारोबारी जीतेंद्र सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छह घंटे तक छापेमारी की। हालांकि इस दौरान न तो कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिला न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी।
जीतेंद्र के बड़े भाई प्रवेंद्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि ईडी के अस्सिटेंट डायरेक्टर संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लगभग छह घंटे तक मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह के घर के अंदर गहन पड़ताल की। हालांकि छापेमारी के दौरान ईडी को संबंधित कागजात हाथ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि ईडी द्वारा बनाए गए जब्ती दस्तावेज में उनसे हस्ताक्षर कराए गए।
बताया जाता है कि राजद नेता व बालू कारोबारी सुभाष यादव के यहां गत नौ मार्च को हुई छापेमारी में ईडी को कई सबूत हाथ लगे थे। इसमें मोरमुकुट मार्केटिंग के निदेशक के रूप में जीतेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए ईडी ने दो बार समन दिया था। जिसके बाद भी वे उपस्थित नहीं हो सके थे।
उपस्थिति नहीं होने के कारण उनके गांव में छापेमारी की गई तथा पुन: 19 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन उनके बड़े भाई प्रवेंद्र कुमार के माध्यम से समन दिया गया। इसमें हर हाल में 19 अप्रैल को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही गई है।
स्वजनों के अनुसार, मामला बालू कारोबारी सुभाष प्रसाद यादव व पूर्व एमएलसी राधाचरण सेठ से जुड़ा हुआ है। इस छापेमारी से आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और चतरा (झारखंड) से लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुभाष प्रसाद यादव को मोर मुकट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से 2.35 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान कार्यालय में निदेशक जीतेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। उसी समय से ईडी उनकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: मिथिलांचल में किसे मिलेगा 'पचपनिया' का साथ? 40 प्रतिशत वोट के लिए NDA और महागठबंधन में सीधी टक्करBihar Politics: वोटिंग से पहले लालू यादव ने खेला बड़ा दांव, इस नेता को बना दिया 4 हॉट सीटों का चुनाव प्रभारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।