कल शाम पांच बजे से थम जाएगा आठवें चरण का चुनाव प्रचार
आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है।
जागरण संवाददाता, सासाराम : आठवें चरण के लिए डेहरी तथा कोचस प्रखंड का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रखंडों में ईवीएम सीलिग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन मतदान को पूरी तरह निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। चुनाव कार्य में लगे संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। मतदान के दो दिन पूर्व ही सभी मतदानकर्मी संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। वहीं एसपी आशीष भारती ने बताया की चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित सभी थाना क्षेत्रों पर बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। जिले में पूर्ण शराब बंदी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। कुल 2963 उम्मीदवार चुनाव मैदान में :
दोनों प्रखंडों में कुल 2963 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें डेहरी प्रखंड में 1504 तथा कोचस प्रखंड में 1459 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दोनों प्रखंडों में 24 नवंबर को वोटिग तथा 26 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक नजर में: