Bihar Bijli Chori: बिजली चोरी पर कसा शिकंजा! दस लोगों पर FIR दर्ज, विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी से हड़कंप
Bihar Bijli Chori बिहार में बिजली चोरी को रोकने को लेकर विद्युत विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में रोहतास के नोखा में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान दस लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते नजर आए। इस बीच सभी दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।
संवाद सूत्र, नोखा/शिवसागर (रोहतास)। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सीसीरित अंतर्गत अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर विशेष कार्य बल के नेतृव में छापेमारी कर 10 लोगों पर प्राथमिकी की गई है। कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार रमण के अनुसार बिलिंग गुणवत्ता की जांच के क्रम में 10 लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया है।
इनमें विश्वनाथ दुबे पर 32,960, रामचंद्र शर्मा पर 71,184 व परशुराम शर्मा पर 31,805 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा मीटर बाइपास कर बिजली जलाने को लेकर विमलेश कुमार मिश्रा पर 46,575, अंबिका मिश्रा पर 27,956, विष्णु देव मिश्रा पर 17,280, राज कुमार साह पर 22,437, मनोज कुमार मिश्रा पर 25,135, नीतीश कुमार मिश्रा पर 29,152, रमेंद्र मिश्रा पर 36,998 जुर्माना लगा थाना में प्राथमिकी कराई गई है।
तीन गांवों में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद
इधर, शिवसागर प्रखंड के रामजी इंडेन गैस एजेंसी के पास राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर ओवर ब्रीज निर्माण कार्य में मिट्टी गिरा रहा हाइवा अचानक ग्यारह हजार पोल से टकरा गया, जिससे ग्यारह हजार तार व पोल टूटकर गिर गया। इससे रोझई, गिरधरिया, समहुता, समहुता टोला गांवों का विद्युत आपूर्ति बंद है। बिजली नही रहने से क्षेत्र मेंअंधेरा फैला हुआ है।वहीं, पानी के लिए भी इन गांवों में हाहाकार मचा रहा। बिजली कटौती के कारण ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से कई घरों में खाना तक नही बना। सबसे ज्यादा परेशानी समहुता व समहुता टोला गांव के लोगों को हुई। जहां गर्मी शुरू होते ही इन गांवों के एक एक चापाकल बंद हो गए हैं।पानी के अभाव में स्कूली बच्चे बिना स्नान व बिना टिफिन लिए ही स्कूल गए। बिजली का संकट झेल रहे इन हर गांवों में नलजल योजना की पोल खुल गई। सभी गांवों में नलजल योजना का कार्य चार वर्ष पूर्व ही पूर्ण घोषित कर दिया गया है, लेकिन इससे एक घर को भी ठीक से लाभ नही मिल पाया है।
विद्युत कनीय अभियंता विजय शंकर ने क्या बताया
नलजल का पानी टंकी अब बस शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। विद्युत कनीय अभियंता विजय शंकर ने बताया कि एनएच के ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे हाइवा चालक व कर्मियों के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। निर्माण कार्य शुरू होने से अबतक यह तीसरी घटना है। अभी मरम्मती का कार्य चल रहा है।ये भी पढ़ें-
Rohini Acharya: 'सात सालों से दूसरे देश में...', लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की नागरिकता पर उठे सवाल
KK Pathak: पटना हाईकोर्ट से शिक्षा विभाग को लगा बड़ा झटका, शिक्षकों और कर्मियों को दी बड़ी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।KK Pathak: पटना हाईकोर्ट से शिक्षा विभाग को लगा बड़ा झटका, शिक्षकों और कर्मियों को दी बड़ी राहत