GNSU के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जमुहार पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जमुहार के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। दो सत्र 2021-22 और 2022-23 में शिक्षा पूरी करने वाले 1682 छात्रों को आज उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें से 69 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा। कार्यकम की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। शनिवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) जमुहार में तृतीय दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री दिलीप कुमार भी शामिल हुए। विश्विद्यालय के कुलाधिपति व पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, कुलपति महेंद्र कुमार ने पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि और अध्यक्ष को सम्मानित किया।
1682 छात्रों को मिलेगी उपाधि
दो सत्रों 2021-22 और 2022-23 में शिक्षा पूर्ण करने वाले 1682 छात्रों को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि दी जा रही है। इसमें विभिन्न संकाय के 59 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। दीक्षा समारोह का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति, राज्यपाल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने दीक्षा समारोह में उपाधि प्रदान करने के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्यपाल से अनुमति मांगी। राज्यपाल ने उपाधि प्रदान करने की अनुमति देने के बाद दीक्षा कार्यक्रम में उपाधि शुरू हुआ।
रेडियो डायग्नोसिस में डॉ. आकांक्षा को स्वर्ण पदक देते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदये भी पढ़ें
Bihar Liquor Ban: शराबबंदी से अधिकारियों और पुलिस को हो रहा फायदा, पटना हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
Patna AIIMS Director: हटाए गए एम्स पटना के निदेशक डॉ. जीके पाल के कैट से भी नहीं मिली राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।