Move to Jagran APP

घोरडीहा ने इंद्रपुरवा को आठ विकेट से हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा

प्रिमियर लीग के तत्वावधान में मंगलवार को कुझी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटेल क्लब घोरडीहां व आदर्श क्लब इंद्रपुरवा के बीच खेला गया। उद्घाटन पड़रिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। 11-11 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंद्रपुरवा की टीम 33 रन बना आलआउट हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 10:36 PM (IST)
Hero Image
घोरडीहा ने इंद्रपुरवा को आठ विकेट से हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा

राजपुर (रोहतास) । प्रिमियर लीग के तत्वावधान में मंगलवार को कुझी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटेल क्लब घोरडीहां व आदर्श क्लब इंद्रपुरवा के बीच खेला गया। उद्घाटन पड़रिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। 11-11 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंद्रपुरवा की टीम 33 रन बना आलआउट हो गई। जवाब में उतरे पटेल क्लब घोरडीहा के खिलाड़ियों ने दो विकेट मैच जीत दर्शकों को चौका दिया। मैन आफ द मैच का खिताब घोरडीहा के खिलाड़ी अंकित कुमार व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार उसी टीम के पिटू कुमार को दिया गया। अंपायरिग सर्वजीत कुमार तिवारी ने किया। विजेता टीम के कप्तान को मुखिया संतोष कुमार सिंह व इंद्रपुरवा टीम को कुझी प्रिमियर लीग के अध्यक्ष रवि पासवान ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मुखिया सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हार से हतोत्साहित व जीत से उत्तेजित नहीं होना चाहिए। हार में ही जीत समाहित है। खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।मौके पर समाजसेवी टुन्ना पांडेय, बबन तिवारी, पूर्व मुखिया वकील चौधरी, पिटू चौधरी, नंदू चौधरी, अवध बिहारी चौधरी, बाला तिवारी, सहदेव तिवारी, संतोष पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

घोडिहां में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

नोखा (रोहतास) । प्रखंड क्षेत्र के छतौना पंचायत अंतर्गत घोडिहां गांव में मुखिया तृप्ति कुमारी, उपप्रमुख कैलाश पासवान, सरपंच शैलेंद्र कुमार व जिला पार्षद निरंजन राम ने संयुक्त रूप खेल कूद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुखिया ने कहा कि युवा वर्ग को खेलकूद के प्रति बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर स्टेडियम निर्माण के लिए डीएम के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता प्रतिभागी को कप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में डुमरा की टीम ने घोडिहां को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। मौके पर रामप्रवेश यादव, अरविद कुमार सिंह, ब्राह्मण चेतना मंच के प्रेम पाठक, अजय राय, वीरू कुमार, राहुल कुमार,रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।