घोरडीहा ने इंद्रपुरवा को आठ विकेट से हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा
प्रिमियर लीग के तत्वावधान में मंगलवार को कुझी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटेल क्लब घोरडीहां व आदर्श क्लब इंद्रपुरवा के बीच खेला गया। उद्घाटन पड़रिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। 11-11 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंद्रपुरवा की टीम 33 रन बना आलआउट हो गई।
राजपुर (रोहतास) । प्रिमियर लीग के तत्वावधान में मंगलवार को कुझी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटेल क्लब घोरडीहां व आदर्श क्लब इंद्रपुरवा के बीच खेला गया। उद्घाटन पड़रिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। 11-11 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंद्रपुरवा की टीम 33 रन बना आलआउट हो गई। जवाब में उतरे पटेल क्लब घोरडीहा के खिलाड़ियों ने दो विकेट मैच जीत दर्शकों को चौका दिया। मैन आफ द मैच का खिताब घोरडीहा के खिलाड़ी अंकित कुमार व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार उसी टीम के पिटू कुमार को दिया गया। अंपायरिग सर्वजीत कुमार तिवारी ने किया। विजेता टीम के कप्तान को मुखिया संतोष कुमार सिंह व इंद्रपुरवा टीम को कुझी प्रिमियर लीग के अध्यक्ष रवि पासवान ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मुखिया सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हार से हतोत्साहित व जीत से उत्तेजित नहीं होना चाहिए। हार में ही जीत समाहित है। खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।मौके पर समाजसेवी टुन्ना पांडेय, बबन तिवारी, पूर्व मुखिया वकील चौधरी, पिटू चौधरी, नंदू चौधरी, अवध बिहारी चौधरी, बाला तिवारी, सहदेव तिवारी, संतोष पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।
घोडिहां में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन