Sasaram News: सासाराम फोरलेन पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर; 3 की मौत और 15 घायल
बिहार के सासाराम में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में सोमवार सुबह फोरलेन पर खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मारी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए जिनमें आठ महिलाएं हैं। मृतक राजस्थान के जलावर जिले के निवासी हैं और पिंडदान करने के लिए गया जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में सोमवार की सुबह पिंडदानियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
मृतक गोवर्धन सिंह, बाला सिंह तथा राजेंद्र सिंह राजस्थान के जलावर जिला के भवानी मंडी थाना के कोटड़ा के निवासी बताए जाते है। सभी लोग किराए के बस से अपने गांव से पिंडदान करने लिए शनिवार की रात गया के लिए निकले थे। तभी यह घटना घटी।
वापस घर लौट जाएंगे पिंडदानी
जख्मी जालम सिंह ने बताया कि अब वे आगे की यात्रा स्थगित कर घर लौट जायेंगे। बताया कि मृतकों में बालू सिंह 61 वर्ष, नरेंद्र सिंह 50 वर्ष व गोरधन सिंह 52 वर्ष शामिल हैं।वहीं, घायलों में जालम सिंह, टक्कू कुंवर, फतेह सिंह, नारायण सिंह, ब्रजराज सिंह, बागवत कुंवर, नेपाल सिंह, राजेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया कि सभी मृतक और घायल एक ही गोतिया परिवार के सदस्य हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है तथा अभी खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें-मोहनिया GT रोड पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर; पिंडदान कर वापस लौट रहे UP के तीन तीर्थयात्रियों की मौत
14 घंटे करकटगढ़ जलप्रपात में फंसे रहे 11 लोग, सभी निकाले गए सुरक्षित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।