Bihar Jamin Survey: जमीन सर्वे के कागजात बनाने में आई 4 परेशानी, भूमि मालिक ने बताई अंदर की बात
Bihar Land Survey 2024 बिहार में जमीन सर्वेक्षण के लिए कागजात दुरुस्त करने की प्रक्रिया में भू मालिकों को परेशानी हो रही है। विभाग द्वारा विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य तीन माह तक बढ़ाए जाने के बावजूद आवेदकों को सत्यापित प्रति प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ रहा है। कई आवेदकों को मुंहमांगा पैसा देने के बाद ही कागजात मिल पा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Bihar News: बिहार में जमीन सर्वे के लिए कागजात दुरुस्त करने को लेकर भले ही विभाग द्वारा विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य तीन माह तक बढ़ा दिया गया है, इसके बावजूद भू मालिकों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है।
पहले भूमि से संबंधित खतियान की सत्यापित प्रति से संबंधित आवेदन के लिए लंबी कतार लगती थी, अब उसे प्राप्त करने को लेकर आवेदक घंटों लाइन में खड़े रहते हैं। दिन भर कतार में लगने के बाद भी उन्हें वांछित कागजात प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं।
एक साल पूर्व शुरू नई व्यवस्था के तहत आवेदन से एक सप्ताह के अंदर आवेदकों को वांछित कागजात की सत्यापित प्रति देने का प्रविधान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।