Move to Jagran APP

एक दीया शहीदों के नाम सह शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन

ाी महालक्ष्मी पूजा समिति व वीर भगत सिंह क्लब के तत्वावधान में शनिवार को एक दीया शहीदों के नाम सह अमर शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महेंद्र प्रसाद गुप्ता व संचालन दीपक रंजन वर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 09:31 PM (IST)
Hero Image
एक दीया शहीदों के नाम सह शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन

संवाद सूत्र, करगहर : श्री महालक्ष्मी पूजा समिति व वीर भगत सिंह क्लब के तत्वावधान में शनिवार को एक दीया शहीदों के नाम सह अमर शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महेंद्र प्रसाद गुप्ता व संचालन दीपक रंजन वर्मा ने किया।

कार्यक्रम कि शुरूआत धनंजय पांडेय उर्फ टाईगर बाबा की देशभक्ति गीत से हुई। वीर भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता ने अतिथियों को अंग वस्त्र व माला से सम्मानित किया। थानाध्यक्ष ने चेनारी निवासी शहीद अमित कुमार सिंह के पिता व पुत्र, शहीद कृष्णकांत पांडे की माता व पुत्र तथा दिनारा प्रखंड के भानस निवासी शहीद मिहिर कुमार गुप्ता के 10 वर्षीय पुत्र को पुष्पाहार, अंगवस्त्र व शहीदे आजम भगत सिंह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मिहिर कुमार गुप्ता इस वर्ष मई में देश के लिए शहीद हो गए थे। पुरस्कार ग्रहण के दौरान मिहिर के पुत्र की रुलाई देख थानाध्यक्ष भावुक हो गए। उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर ढांढस बंधाया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में देशभक्त हमारे सेना के जवान हैं। इन्हीं की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है। समारोह में श्रीराम राय, जगनारायण प्रसाद गुप्ता, विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, दीपक सेठ, प्रदीप सेठ, प्रदीप गुप्ता,चंदन सेठ, पंकज गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, गोलु सेठ समेत अन्य मौजूद थे। छठ पूजा के दिन परसथुआ में लगेगा कवियों का जमावड़ा

संवाद सूत्र, परसथुआ : रोहतास। छठ महापर्व को ले पूजा समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय राज कांप्लेक्स में की गई। समिति के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में गोरेया नदी छठ घाट पर 10 नवंबर को कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कवि सम्मेलन में मुबंई की कवयित्री अशोक सुंदरानी, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की पूनम श्रीवास्तव, गोरखपुर के कवि बादशाह प्रेमी, वाराणसी से इमरान बनारसी, इलाहाबाद से चकाचौंध ज्ञानपूरी , आकाशवाणी पटना के शंकर कैमूरी समेत अन्य कवि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि घाटों की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। छठ पूजा के दिन व्रतियों के ठहरने के लिए पंडाल, लाइट, डेकोरेशन, दूध व दातुन सहित अन्य सामग्री भी समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सुरक्षा की ²ष्टि से नदी में बैरिकेडिग, स्थानीय प्रशासन के अलावा समिति के कार्यकर्ता भी लगाए जाएंगे। गोरेया नदी घाट पर रोहतास एवं कैमूर जिले के हजारों श्रद्धालु छठ व्रत करने आते हैं। मौके पर रामेश्वर सेठ, कौशलेश्वर सेठ, श्यामबिहारी साह, कन्हैया राय, मनोज पाल, रामलाल पाल, राजेश कवि, संजय यादव, दीपक राज समेत अन्य मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।