Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण रोकने को ले अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक की जा रही जांच

मुंबई समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को देखते हुए कोरोना सैंपल जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। सरकारी अस्पतालों के अलावा रेलवे स्टेशनों समेत अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल संग्रहित करने की व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 06:29 PM (IST)Updated: Sun, 21 Mar 2021 06:29 PM (IST)
कोरोना संक्रमण रोकने को ले अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक की जा रही जांच

जागरण संवाददाता, सासाराम : मुंबई समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को देखते हुए कोरोना सैंपल जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। सरकारी अस्पतालों के अलावा रेलवे स्टेशनों समेत अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल संग्रहित करने की व्यवस्था की गई है। वहीं सैंपल जांच का दायरा बढ़ते ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। लेकिन लोगों की लापरवाही में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं दिख रही है। बगैर मास्क व एक-दूसरे से दूरी बनाए बगैर दुकानों पर समान खरीदने व बसों तथा अन्य वाहनों में सफर करने का सिलसिला जारी है। रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 14 से बढ़कर 18 हो गई है। शनिवार को संग्रहित सैंपल जांच में चार नए संक्रमित जिले में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई, पंजाब समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच रेलवे स्टेशन पर ही की जा रही है ताकि पता चल सके कि किस यात्री में कोरोना का लक्षण है और किस में नहीं। विभागीय निर्देश के आलोक में कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर को भी सुव्यवस्थित किया गया है। पंचायतों में भी पंचायत जनप्रतिनिधियों की सहयोग से प्रचार-प्रसार व सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की माने तो जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 है। 20 मार्च को 2789 सैंपल संग्रहित किया गया था। बीते एक वर्ष के दौरान 578394 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया है। जिसमें से 576554 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। संक्रमित पाए 6945 संक्रमितों से 6880 कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। अभी भी 1196 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सका है। जिले में कोरोना संक्रमण एक नजर में : अबतक सैंपल जांच : 578394

अबतक प्राप्त रिपोर्ट : 576554

अबतक हुए संक्रमित : 6945

अबतक हुए स्वस्थ : 6880

कोरोना से अबतक मौत : 47

अबतक अप्राप्त रिपोर्ट : 1196


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.