Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pawan Singh News: पवन सिंह या उनकी मां प्रतिमा देवी... चुनावी मैदान से कौन हटेगा पीछे? दोनों का नामांकन स्वीकृत

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले पवन सिंह समेत 14 नेताओं का नामाकंन-पत्र स्वीकृत कर लिया गया है। वहीं 13 के नामजदगी का पर्चा त्रूटिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिया गया। जिनका नामांकन स्वीकृत हुआ है उनमें एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा माले नेता राजाराम सिंह और भोजपुरी अभिनेता पवन कुमार सिंह व उनकी मां प्रतिमा देवी समेत 14 अभ्यर्थी शामिल हैं।

By dhanjay kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 15 May 2024 10:36 PM (IST)
Hero Image
काराकाट सीट पर पवन सिंह समेत १४ प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने प्रेक्षकों की उपस्थिति में की, जिसमें 13 का नामजदगी का पर्चा त्रूटिपूर्ण होने के कारण रद्द किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, माले नेता राजाराम सिंह, भोजपुरी अभिनेता पवन कुमार सिंह व उनकी मां प्रतिमा देवी समेत 14 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को स्वीकृत किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद काराकाट संसदीय क्षेत्र से जुड़े मतदाताओं की नजर अब नामवापसी पर टिकी है कि कौन अभ्यर्थी चुनावी मैदान छोड़ रहे हैं और कौन डटेंगे।

सबकी नजर भोजपुरी गायक पवन कुमार सिंह व उनकी मां प्रतिमा देवी पर है कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई एक नाम वापस लेगा। बता दें कि नामांकन से पूर्व प्रतिमा देवी ने अपने बेटे को आशीर्वाद दे चुकी हैं। इसके बावजूद उनके द्वारा अंतिम दिन नामांकन कराना पूरे संसदीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। संवीक्षा में 14 का नामांकन पत्र स्वीकृत हुए हैं जबकि 13 का अस्वीकृत किया गया। 17 मई तक नाम वापसी का अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच अभ्यर्थियों की उपस्थिति में हुई।

इन नेताओं का नामांकन पाया गया सही

जिन लोगों का नामांकन पत्र सही पाया गया है, उनमें एनडीए समर्थित रालोमो के उपेंद्र कुशवाहा, आइएनडीआइए गठबंधन समर्थित सीपीआइ एमएल के राजाराम सिंह के अलावा पवन कुमार सिंह, प्रयाग पासवान, इंद्र राज रौशन, धीरज कुमार सिंह, अवधेश पासवान, राष्ट्र सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी, विकास विनायक, राजेश्वर पासवान, प्रियंका प्रसाद, प्रतिमा देवी, अजीत कुमार सिंह व निर्दलीय राजाराम सिंह शामिल हैं।

इन नेताओं का नामांकन पत्र रद्द

जिन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया है, उनमें राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के शशिकांत गुप्ता, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रिंस कुमार सिंह, सर्व लोकहित समाज पार्टी के संजय प्रसाद के अलावा निर्दलीय जनक दास सोना, सनोज कुमार चंद्रवंशी, अजय कुमार पांडेय, भीम राम, संतोष कुमार, उपेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार, किरण प्रभाकर व विनोद प्रसाद चौधरी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Bihar Jamin Jamabandi: जमाबंदी कानून से संबंधित पटना हाई कोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Tejashwi Yadav: 'नौकरी के बदले हड़पी जमीन क्यों नहीं लौटाते तेजस्वी', नौकरी का क्रेडिट लेने पर भड़का JDU का ये नेता