Move to Jagran APP

Pawan Singh ने काराकाट सीट से भरा पर्चा, मंच से Khesari Lal के पिता मंगरु यादव ने भी कर दिया बड़ा एलान

Pawan Singh News भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने नामांकन के बाद अकोदीगोला विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह ने कहा कि उनके सांसद बनने के बाद क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। जनसभा में खेसारी लाल के पिता मंगरु यादव भी पहुंचे। उन्होंने भी पवन सिंह के लिए वोट की अपील की।

By Upendra Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 09 May 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
Pawan Singh ने काराकाट सीट से भरा पर्चा, तो Khesari Lal के पिता ने भी कर दिया बड़ा एलान
जागरण टीम, अकोदीगोला (रोहतास)। Pawan Singh Nomination Karakat Seat नेता नहीं, बेटा के चुनी। आपका बेटा झोला आपसे नही टंगवाएगा। आपकी सेवा करने के लिए आया है पवनवा। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी विधानसभा के अकोदीगोला स्थित प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद पवन सिंह ने ये बातें कही।

खेसारी लाल के पिता ने गाया गाना, मांगा आशीर्वाद

'हमर पवन बबुआ के जीता दिही... संसद बना दिही' गीत गाकर भोजपुरी के सिने स्टार खेसारी लाल यादव के पिता मंगरु यादव ने पवन सिंह के नामांकन सभा में प्रेमनगर खेल मैदान पर पहुंची भीड़ से आशीर्वाद मांगा। सभा मे आई हजारों की भीड़ ने ताली बजाकर मंगरु यादव के उत्साह को बढ़ाया।

'मेरा एक बेटा खेसारी लाल और दूसरा बेटा पवन है'

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा एक बेटा खेसारी लाल व दूसरा बेटा पवन है। मैं काराकाट की जनता से अपने बेटे की जीत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह नामांकन कर तीन बजे के करीब सभा मंच में पहुंचे।

पवन के पहुंचते ही बेकाबू हो गई भीड़

पवन सिंह के सभा मंच पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू हुई भीड़ को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि आपने इस चिलचिलाती धूप में खड़े होकर हमको जिस तरह से अपना आशीर्वाद दिया है उसी तरह एक जून को अपना वोट और आशीर्वाद देकर हमे संसद में भेजें।

'आपने हमेशा नेता को वोट दिया है...'

'पावर स्टार' ने आगे कहा कि आज तक आपने हमेशा नेता को वोट दिया है। अबकी बार अभिनेता को वोट दीजिए। उन्होंने कहा कि पवनवा को जिस तरह आपने बेटा कहा है मैं भी उसी तरह बेटे का फर्ज निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं जीतकर आपके क्षेत्र से भागूंगा नहीं बल्कि हर समय आपके साथ रहूंगा।

'एक-एक रुपया विकास पर खर्चा करूंगा'

उन्होंने कहा कि संसद मद से मिलने वाली राशि की बंदरबाट नही होने दूंगा। मद का एक-एक रुपया क्षेत्र के विकास में खर्चा करूंगा। सिंह ने हर वर्ष गरीब बेटियों का विवाह उनको मिलने वाली राशि से करने का वादा किया।

पवन सिंह की सभा में पहुंचे कई भोजपुरी स्टार

सभा में उनकी मां व पत्नी शिवानी सिंह ने अपना आंचल फैलाकर पवन सिंह के लिए आशीर्वाद मांगा। सभा में भोजपुरी कलाकार आनंद मोहन, अरविंद अकेला उर्फ, कल्लू, चंदन यादव, शिल्पी राज, अंकुश राजा, गुंजन सिंह भी पहुंचे। सभी ने पवन सिंह के लिए आशीर्वाद मांगा।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'लालू यादव की टूरिस्ट बेटी...', भरी सभा में ये क्या बोल गए सम्राट; चिराग भी थे मौजूद

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'PM Modi का भाव गिरा...' ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के फेमस विधायक, सियासी हलचल तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।