Move to Jagran APP

Pawan Singh: पवन सिंह या उनकी मां प्रतिमा देवी... आखिर काराकाट से किसने वापस लिया नामांकन?

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट सीट से नामांकन वापस ले लिया है। अब काराकाट की सियासी जंग में 13 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। बता दें कि पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई को अचानक नाम निर्देशन का पत्र दाखिल कर जिले का चुनावी तापमान बढ़ा दिया था। क्षेत्र में राजनीतिक ऊहापोह की स्थिति हो गई थी।

By praveen kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 17 May 2024 08:25 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2024 08:25 PM (IST)
पवन सिंह या उनकी मां प्रतिमा देवी... आखिर काराकाट से किसने वापस लिया नामांकन?

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Pawan Singh News काराकाट लोकसभा चुनाव में पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा समेत 13 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

स्थानीय डीआरडीए भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि लोकसभा के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें बुधवार को संवीक्षा के दौरान 13 प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए थे। शेष बचे 14 प्रत्याशियों में से प्रतिमा देवी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है।

बता दें कि 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक जून को क्षेत्र के 18,81,191 मतदाता करेंगे। इनमें 9,80,045 पुरुष, 9,01,076 महिला व अन्य 79 मतदाता शामिल हैं।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मां हैं प्रतिमा देवी

लोकसभा चुनाव से नाम वापस लेने वालीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिमा देवी भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मां हैं। जिन्होंने नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई को अचानक नाम निर्देशन का पत्र दाखिल कर जिले का चुनावी तापमान बढ़ा दिया था। इसे लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे और क्षेत्र में राजनीतिक ऊहापोह की स्थिति हो गई थी।

क्या कहते हैं डीएम?

डीएम नवीन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराने को कटिबद्ध है। इसे लेकर अब तक कुल 1302 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति निरस्त की जा चुकी है। जिले में कुल 4775 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 3620 का सत्यापन किया गया है। इनमें से 920 शस्त्र जमा कराए गए हैं व 15 कतिपय कारणों से 15 हथियार जमा कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता के तहत 12285 लोगों से शांति व्यवस्था को लेकर बॉन्ड भरवाया गया है। इसके अलावा चिह्नित 213 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिनमें 209 के खिलाफ आदेश पारित हुआ है। वहीं पूरे जिले में वाहन जांच के लिए 22 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath: 'पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा तो...', बिहार में CM योगी का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू यादव ने मंगरू यादव को भी...', RJD सुप्रीमो पर JDU का 'विस्फोटक' खुलासा!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.