'पापा के जॉब कार्ड पर किया काम, नहीं मिली मजदूरी', लोगों ने खोली अधिकारियों की पोल; ये सुन DM भी चौंक गए
Rohtas News संझौली में आयोजित डीएम के जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने अधिकारियों व कर्मियों की पोल खोल दी। लोगों ने इस तरह की शिकायत की जिसे सुनकर डीएम नवीन कुमार भी चौक गए। किसी ने मजदूरी करने पर भुगतान नहीं मिलने की बात कही तो किसी ने अपने पिता के शराब पीने पर अपनी परेशानी गिनाई ।
By Pramod TagoreEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 21 Oct 2023 01:28 PM (IST)
संवाद सूत्र, संझौली (रोहतास)। स्थानीय केके उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित डीएम के जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने न केवल खुलकर शिकायत दर्ज कराई, बल्कि अधिकारियों व कर्मियों की कार्यप्रणाली की भी पोल खोल दी।
मसोना से आए सत्येंद्र कुमार नामक युवक ने आवेदन देते हुए डीएम से कहा कि सर, मैंने पापा के नाम पर बने जॉब कार्ड पर मजदूरी की है। उसका छह महीने से भुगतान नहीं हुआ है। कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं। अबतक मजदूरी नहीं मिली है।
शिकायत सुन चौंक गए डीएम नवीन कुमार
सत्येंद्र की शिकायत सुन डीएम नवीन कुमार भी चौंक गए। उन्होंने डीपीओ को शीघ्र सत्यता की जांच कर पीआरएस पर कार्रवाई करने को निर्देशित किया। मसोना के दिव्यांग मुबारक मियां ने फरियाद लगाते हुए कहा कि हम सब मुस्लिम समुदाय के है। हम लोगों का तीन किलोमीटर दूर सिकठी के श्मशान घाट की जमीन पर बंदोबस्त कर दिया गया है।दिव्यांगों को भी नहीं मिल रहा कोई लाभ
समस्याओं से रूबरू होते हुए डीएम ने अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोगों की बीच जाएं और उनकी समस्या नोट करें। अंचल व आपूर्ति से जुड़ी अधिकांश समस्या लोगों ने रखी। औराई की गुड़िया देवी बोली कि वह पति पत्नी दोनों दिव्यांग है। उन्हे कोई लाभ नहीं मिलता।
गडुरा की उर्मिला देवी, सियरुआ की संगीता देवी ने राशन का मामला उठाया। संझौली की रामरती देवी, चैता की सोना देवी, बसौरा की रीना देवी ने कहा कि उन्हें अबतक आवास नही मिला है। प्लास्टिक लगा गुजारा करते हैं। जनप्रतिनिधियों ने भी समस्याएं रखी।
'पापा शराब पीते हैं, बड़ी परेशान हूं'
संझौली की कन्या ने कहा कि सर पापा शराब पीते हैं। शराब के कारण घर बर्बाद हो गया है। पुलिस कुछ नहीं करती है। डीएम ने शीघ्र सीएस को नशा मुक्ति केंद्र सासाराम में भर्ती कराने को निर्देशित किया है। कई महिलाओं ने भी सवाल उठाया कि शराबबंदी के बाद भी यहां शराब इस तरह हावी हो गई है कि युवा वर्ग बर्बाद हो रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।