PM मोदी 26 फरवरी को बिहार में रेलवे से जुड़ी करोड़ों रुपये योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम का कार्यक्रम तय होते ही रेल प्रशासन तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गया है। रेलवे अधिकारियों का दौरा संबंधित स्टेशनों पर प्रारंभ हो गया है। दो दिन पहले रेल अधिकारियों ने डेहरी व सासाराम जंक्शन का दौरा कर यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों का जायजा लिया था।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बिहार में रेलवे से जुड़ी करोड़ों रुपये योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम का कार्यक्रम तय होते ही रेल प्रशासन तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गया है।
रेलवे अधिकारियों का दौरा संबंधित स्टेशनों पर प्रारंभ हो गया है। दो दिन पूर्व पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक एके खंडेलवाल ने दल बल के साथ डेहरी व सासाराम जंक्शन का दौरा कर यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों का जायजा लिया था।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 26 फरवरी को डीएफसीसीआइएल द्वारा बनाए गए शिवसागर प्रखंड के कुर्था, बरैला व कुम्हऊ में आरओबी का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन डेहरी, बिक्रमगंज व पीरो रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों रुपये की अमृत भारत योजना की भी आधारशिला रखी जाएगी।
इसके अलावा, डीडीयू-गया, सोननगर- नवीनगर व सासाराम-आरा रेलखंड पर ढाई दर्जन विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे, जिसमें अंडर पास रोड, ब्रिज समेत अन्य पुनर्निर्माण योजना शामिल हैं।
15 स्टेशन की यात्री सुविधाएं होंगी बेहतर
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना में जिले के सासाराम, डेहरी आनसोन व बिक्रमगंज के अलावा भभुआ रोड, कुदरा, अनुग्रह नारायण रोड सहित डीडीयू रेल डिवीजन के 15 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
पहले फेज में सासाराम समेत 7 स्टेशनों का पुनरुद्धार
पहले फेज में गत वर्ष छह अगस्त को सासाराम समेत सात स्टेशनों पर उनके द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की आधारशिला रखी गई थी।
सासाराम में 21.32 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है, जिससे यहां भी यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं आने वाले दिनों में मिलने लगेगी।
इन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों पर प्रकाश सुविधा में सुधार, प्रतीक्षालय के लिए बेहतर और आरामदायक फर्नीचर, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी टीवी डिस्प्ले, डिजिटल अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था, प्रमुख स्थानों पर साइनेज का निर्माण और स्टेशन के मुख्य भाग का उन्नयन किया जाएगा। मार्च 2024 तक सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: भाजपा ने तेजस्वी यादव को बताया 'हताश', कहा- वो सत्ता में सिर्फ मेवा खाने के लिए आएBihar Politics: वही पुराना राग अलापते दिखे Rahul Gandhi, भाषणों में नहीं दिखी रही मंझे हुए नेता वाली धार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।