Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'लालटेन का खत्म हो गया है तेल', राजनाथ सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आ गया है रामराज्य

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार के रोहतास में जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि लालटेन का तेल खत्म हो गया है। अगर आप लोग लालटेन को वोट नहीं देंगे तो वो अपने आप बुझ जाएगा। कांग्रेस का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में लुप्त हो जाएगी।

By Satish Chandra Chaturvedi Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 29 May 2024 06:21 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2024 06:21 PM (IST)
एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, दिनारा (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करती है, राजद-कांग्रेस अपने परिवार की चिंता करते हैं, राष्ट्र की चिंता नहीं करते हैं। उक्त बातें बिहार के रोहतास में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि इतनी भीषण गर्मी में आप लोगों ने मुझे गर्मजोशी से स्वागत किया है, मैं उसके लिए धन्यवाद देता हूं।

रक्षा मंत्री ने एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के बारे में बोलते हुए कहा कि मिथिलेश तिवारी मेरे छोटे भाई हैं। मैं कई वर्षों से इनको देखा है इनके अंदर आग है, कुछ कर गुजरने की जुनून है। प्रदेश के नेता बन चुके हैं अब देश के नेता बनेंगे।

भोजपुरी में बोले रक्षा मंत्री

भोजपुरी में बोलते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि हम दिल्ली चल गइल हई त भोजपुरी ना भुलल हई। विदेश जाइला त भोजपुरी वालन से भोजपुरी में ही बात करी ला।

राजनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो चुनावी घोषणा पत्र में कहती है उसका शत प्रतिशत पालन करती है। दोनों सदनों में बहुमत मिलने के साथ ही धारा 370 और तीन तलाक को चुटकी बजाकर समाप्त कर दिया गया।

भारत में आ चुका है रामराज्य

रक्षामंत्री ने कहा कि भगवान राम अपनी कुटिया से निकल कर अपने महल में प्रवेश कर चुके हैं। भारत में रामराज्य का आगाज हो चुका है। भाजपा समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कटिबद्ध है। हमारी सरकार सामान्य कोटि के 70 साल के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए के मुफ्त इलाज की व्यवस्था दे रही है।

लालटेन का तेल समाप्त हो गया है

राजनाथ सिंह ने कहा कि लालटेन भभकत है, यानी तेल समाप्त हो गया है। आप लोग लालटेन को वोट नहीं देंगे तो वे अपने आप बुझ जाएगा।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी पतली हो गई है कि 10 साल के बाद बच्चों से पूछेंगे कि जानते हो कांग्रेस को तो कहेंगे कौन-सी कांग्रेस, डायनासोर की तरह भारत से कांग्रेस लुप्त हो जाएगी।

अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन लेते हुए अपनी बात समाप्त की।

इन नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया

सभा को संबोधित करने वालों में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, राणा रणधीर सिंह,एमएलसी जीवन कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, अजीत राय, सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य शैलेंद्र ओझा शामिल है।

सभा की अध्यक्षता कमल कुशवाहा तथा संचालन विजय क्रांति ने किया। मौके पर उपेंद्र ओझा, ई अनिल कुमार, अखिलेश सिंह, अमित राय, अनिल मिश्रा, रविकांत पांडेय संतोष शर्मा, विंध्याचल केसरी जगनारायण शाह सहित लोजपा, भाजपा, जदयू राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, इन 2 जिले में 35 से अधिक छात्र और शिक्षक बेहोश

Bihar News: सावधान! बिहार के इन जिलों में पेट्रोल के नामपर बेचा जा रहा इथेनॉल-स्प्रिट, इंजन को कर सकता है बर्बाद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.